ETV Bharat / state

दिल्ली के पुष्प विहार में कैब पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान - Tree Falls On Car In Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 4:44 PM IST

दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार में एक पेड़ कैब के ऊपर अचानक गिर गया. गनीमत रही कि उस वक्त कैब में कोई सवारी नहीं था. ड्राइवर को भी कोई चोट नहीं आई.

delhi news
कैब पर गिरा पेड़ (ETV Bharat)
कैब पर गिरा पेड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. तेज हवाओं के चलते दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार में एक भारी पेड़ कैब के ऊपर गिर गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कैब ड्राइवर अपनी सवारी को छोड़कर साकेत कोर्ट की तरफ जा रहा था. इसी बीच अचानक उसकी गाड़ी के ऊपर पेड़ गिर गया. हालांकि, गनीमत रही कि उस वक्त कैब में कोई सवारी नहीं थी. ड्राइवर को भी कोई चोट नहीं आई. इस पेड़ की चपेट में पास खड़ी एक अन्य गाड़ी भी आ गई.

इस घटना की जानकारी कैब ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर फायर की टीम और दिल्ली पुलिस के अलावा कई अन्य टीम भी पहुंची. सड़क पर जाम के हालात न बने, इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंची. पेड़ को कटर मशीन की मदद से काटकर सड़क से हटाया गया. यह घटना पुष्प विहार के एमिटी स्कूल के पास की है. गनीमत रही कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त स्कूल के बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. अगर स्कूल की छुट्टी के समय यह हादसा हुआ होता तो कई बच्चे इसकी चपेट में आ सकते थे.

बता दें, हाल में दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में तेज हवा के कारण अचानक पेड़ सड़क पर गिर गया. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक पेड़ के नीचे दब गए. इसमें एक की मौत हो गई थी. स्थानीय निवासियों का कहना था कि यहां सफेदे के बड़े-बड़े पेड़ हैं. पेड़ों की जड़ों में आग भी लगाई गई है. वन विभाग इस आग पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. साथ ही जर्जर हो रहे पेड़ों को भी नहीं हटाता है, जिसके कारण हादसों का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आई तेज हवाओं से सड़क पर पेड़ गिरा, एक स्कूटी चालक की मौत

ये भी पढ़ें: द्वारकाः आंधी में गिरे पेड़ की प्रशासन नहीं ले रहा है सुध, लोगों को हो रही परेशानी

कैब पर गिरा पेड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. तेज हवाओं के चलते दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार में एक भारी पेड़ कैब के ऊपर गिर गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कैब ड्राइवर अपनी सवारी को छोड़कर साकेत कोर्ट की तरफ जा रहा था. इसी बीच अचानक उसकी गाड़ी के ऊपर पेड़ गिर गया. हालांकि, गनीमत रही कि उस वक्त कैब में कोई सवारी नहीं थी. ड्राइवर को भी कोई चोट नहीं आई. इस पेड़ की चपेट में पास खड़ी एक अन्य गाड़ी भी आ गई.

इस घटना की जानकारी कैब ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर फायर की टीम और दिल्ली पुलिस के अलावा कई अन्य टीम भी पहुंची. सड़क पर जाम के हालात न बने, इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंची. पेड़ को कटर मशीन की मदद से काटकर सड़क से हटाया गया. यह घटना पुष्प विहार के एमिटी स्कूल के पास की है. गनीमत रही कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त स्कूल के बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. अगर स्कूल की छुट्टी के समय यह हादसा हुआ होता तो कई बच्चे इसकी चपेट में आ सकते थे.

बता दें, हाल में दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में तेज हवा के कारण अचानक पेड़ सड़क पर गिर गया. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक पेड़ के नीचे दब गए. इसमें एक की मौत हो गई थी. स्थानीय निवासियों का कहना था कि यहां सफेदे के बड़े-बड़े पेड़ हैं. पेड़ों की जड़ों में आग भी लगाई गई है. वन विभाग इस आग पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. साथ ही जर्जर हो रहे पेड़ों को भी नहीं हटाता है, जिसके कारण हादसों का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आई तेज हवाओं से सड़क पर पेड़ गिरा, एक स्कूटी चालक की मौत

ये भी पढ़ें: द्वारकाः आंधी में गिरे पेड़ की प्रशासन नहीं ले रहा है सुध, लोगों को हो रही परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.