हल्द्वानी: पहाड़ों पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसे का मुख्य कारण अधिकतर ओवरलोडिंग देखा गया है. ऐसे में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर पहाड़ों पर चलने वाली टैक्सी मैक्सी गाड़ियों में लगे लगेज कैरियर को उतरवाने का काम कर रहा है, जिससे पहाड़ों पर होने वाले हादसे को रोका जा सके. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि पहाड़ों पर अधिकतर हादसों का कारण ओवरलोडिंग सामने आया है, जिसको देखते हुए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि टैक्सी/मैक्सी वाहनों में आरटीए के द्वारा मानकों के विपरीत लगेज कैरियर लगे हुए है. बिना मानक के कैरियर एवं सीढी लगी होने से वाहन में अतिरिक्त सामान रखने और वाहन में अधिक यात्री बैठने के घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो हादसों का सबब बनती है. ऐसे में अब अभियान के तहत इन वाहनों में लगे लगेज कैरियर उतरवाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए परिवहन विभाग की अतिरिक्त टीम लगाई लगाई गई है.
पिछले दो दिनों में करीब 100 वाहनों से लगेज कैरियर निकलवाया गया है, इसके अलावा भारी संख्या में वाहनों का चलन भी किया गया है. पहाड़ों पर चलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वाहनों के कागजात को चेक करने का काम किया जा रहा है. जिससे कोई भी वाहन बिना नियम के सड़कों पर नहीं दौड़ सके.अभियान में परिवहन विभाग की इंटरसेप्टर सहित प्रवर्तन दल तथा टास्क फोर्स हल्द्वानी के साथ बाइक स्क्वायड द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है इस सप्ताह नैनीताल जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पिकअप वाहन खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं, इसके बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू की है.
मसूरी में वाहनों का किया चालान: मसूरी में लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग लगातार काम कर रहा है. जिसको लेकर मसूरी में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और गाड़ियों के खिलाफ एआरटीओ राजेंद्र विराटिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस मौके पर कई दर्जनों स्कूटी और चार पहिया वाहन भी सीज किए गए. आरटीओ राजेंद्र विराटिया ने बताया कि मसूरी में लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी. सड़क किनारे स्कूटियां और चार पहिया वाहनों के अनाधिकृत रूप से खड़े होने से मसूरी में कई क्षेत्रों में जाम कि स्थिति पैदा हो रही है. जिस पर मसूरी नगर पालिका परिषद, मसूरी पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है.
देहरादून में सड़क सुरक्षा के लिए बैठक: सड़क दुर्घटनाओं के मामलों के बाद अब यातायात निदेशक ने राज्य की यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.बैठक में जनपदों में यातायात व्यवस्था के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्रवाई, ई-चालान की कार्रवाई,टोईंग की कार्रवाई ,घटित दुर्घटनाओं के कारण,दुर्घटना के बाद उठाये गये कदम और भविष्य में दुर्घटना मुक्त यातायात के उपायों पर चर्चा की गई. साथ ही यातायात निदेशक ने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं. वहीं जनपदों को हिट एण्ड रन वाहन दुर्घटना योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी किये गये हैं और पीड़ितों को 30 दिन में तत्काल मुआवजा के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें-अजय भट्ट ने बेतालघाट हादसे में घायलों का जाना हाल, मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र