हल्द्वानी: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग ने परिवहन विभाग के माध्यम से चुनाव ड्यूटी के लिए गाड़ियों का अधिग्रहण किया है. चुनाव ड्यूटी में लगे गाड़ी मालिकों और चालकों को अपनी गाड़ियों के किराया रेट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. चुनाव ड्यूटी में लगी गाड़ियों के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने गाड़ियों के मानक के अनुसार उनके रोजाना किराया रेट तय किये हैं.
चुनाव में लगे वाहनों का किराया तय: लोकसभा चुनाव को लेकर परिवहन विभाग ने निजी गाड़ियों का अधिग्रहण करने का काम किया है. इसके तहत बस, ट्रक, स्कॉर्पियो-इनोवा से लेकर टैक्सी मैक्सी और भार वाहनों के दैनिक रेट तय कर दिये गये हैं. इस बार चुनाव के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम (वीएमएस) पोर्टल तैयार किया गया है. इस पर वाहनों से जुड़ी सारी जानकारी और आंकड़े अपलोड होंगे.
परिवहन निगम हल्द्वानी को नोडल बनाया: संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निर्वाचन संबंधी कार्रवाई चल रही है. जिसके तहत गाड़ियों के अधिग्रहण करने के लिए परिवहन निगम हल्द्वानी को नोडल बनाया है. चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को वाहनों की जरूरत को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण किया है.
: परिवहन विभाग द्वारा नैनीताल जिले के लिए 1,507 छोटी-बड़ी गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है. इनमें 526 बसें, 891 छोटी बड़ी टैक्सी-मैक्सी गाड़ियां और 90 भार वाहन अधिग्रहण किए गए हैं. उधमसिंह नगर जिले के लिए 1,071 छोटी बड़ी गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है. इनमें 546 छोटी बड़ी टैक्सी-मैक्सी, 530 बसें और 95 भार वाहन अधिग्रहित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन वाहनों पर तैनात सभी चालक, परिचालक पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपना मतदान करेंगे.
: संदीप सैनी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए अधिग्रहण की गई गाड़ियों के रेट तय किए गए हैं. जिसके तहत 8 लाख से कम कीमत की टैक्सी गाड़ियों को रोजाना 1430 रुपए, 8 लाख से 15 लाख के बीच की डीलक्स टैक्सी का किराया 2356 रुपए, लग्जरी कैब 15 लाख से 25 लाख रुपए तक का किराया 3480 रुपये, सुपर लग्जरी कैब 25 लाख से अधिक कीमत की रोजाना 4825 रुपए होगा.
: 30 सीट क्षमता वाली बस का किराया 2840 रुपए जबकि 30 सीट से अधिक क्षमता वाली बस का किराया ₹3800 रोजाना होगा. भार वाहन गाड़ियों की बात करें तो 20 क्विंटल क्षमता वाली गाड़ियों को 572 रुपए, 40 क्विंटल क्षमता वाली गाड़ियों को 712 रुपए, 60 क्विंटल क्षमता वाली गाड़ियों को 1,216 रुपए, 80 क्विंटल क्षमता वाली गाड़ी को 1,616 रुपए जबकि 1 से 40 क्विंटल क्षमता वाली गाड़ियों को 2576 रोजाना किराया मिलेगा. परिवहन विभाग के मुताबिक इन गाड़ियों में पड़ने वाले ईंधन का खर्च निर्वाचन विभाग द्वारा उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
- चुनाव प्रचार के बीच प्रत्याशियों ने कैसे खेला होली का रंग, किसके हाथ में थी पिचकारी, कौन था किसके संग - Holi 2024
- लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के 12 मतदान केंद्र पर वोटिंग से 3 दिन पहले रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, ये है कारण - Lok Sabha Election 2024
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर निर्वाचन आयोग का जोर, मतदाताओं को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, बूथ स्तर पर हेल्थ प्लान तैयार - Election Commission WhatsApp Group
- लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड में 27 लाख से ज्यादा लोग नहीं डालते वोट, निर्वाचन आयोग के लक्ष्य से बाहर 20 लाख मतदाता! - Loksabha Elections 2024
- घर बैठे आपको मिलेगी मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशियों की जानकारी, पढ़ें पूरी खबर
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा धार्मिक प्रचार नहीं करें प्रत्याशी, झंडा घर में लगाया तो उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा बिल
- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बदले गए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी