ETV Bharat / state

दिल्ली में सिर पर शौचालय की सीट लेकर ट्रांसजेंडरों ने किया प्रदर्शन, जानें मुख्य मांगें - Transgenders Protest In Delhi - TRANSGENDERS PROTEST IN DELHI

दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित DM ऑफिस के बाहर शौचालय की मांग को लेकर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजन सिंह और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में कोई भी शौचालय नहीं है, जिससे ट्रांसजेंडर लोगों को परेशानी होती है.

delhi news
शौचालय की मांग को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 5:58 PM IST

शौचालय की मांग को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित जिला अधिकारी के कार्यालय के बाहर ट्रांसजेंडर समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले राजन सिंह ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. गुरुवार को राजन सिंह अपने आवास संगम विहार से शौचालय की सीट सिर पर रखकर पैदल साकेत स्थित जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. राजन सिंह ने दक्षिणी दिल्ली में शौचालय बनवाने की मांग की. ताकि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग भी बेझिझक शौचालय जा सके.

उन्होंने कहा कि महिलाएं-पुरुष व दिव्यांग लोगों के लिए शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन हमारे समुदाय के लिए ना तो शौचालय है न स्कूल, अस्पताल और ना ही नौकरियां है. हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. आज जिला अधिकारी को पत्र दिया है, जिसमें अनुरोध किया कि ट्रांसजेंडर के लिए भी शौचालय का निर्माण करवाया जाए. आजादी के 75 साल बाद भी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शौचालय के लिए संघर्ष कर रहा है. शौचालय से हम लोगों को स्वाभिमान मिलेगा.

राजन सिंह ने कहा कि जब हमें किसी महिला और पुरुष शौचालय में जाना पड़ता है तो वहां हमें लोग घृणा की नजर से देखते हैं. हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि भारत के संविधान में सबको एकता और समानता का अधिकार है तो हमारा अधिकार कहां है. हम अपना अधिकार पूछने आए हैं. उन्होंने कहा कि इस जिला अधिकारी कार्यालय तक में शौचालय की सुविधा नहीं है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारा समुदाय किन हालातों से गुजर रहा है, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. हम लोग कहां जाएं, प्रधानमंत्री मोदी से प्रार्थना करते हैं कि आपने हमारे लिए ट्रांसजेंडर एक्ट पास किया था, तो हमारे लिए शौचालय भी बनवा दीजिए. ताकि हम लोग सम्मान के साथ जी सके.

ये भी पढ़ें: विजय कुमार मल्होत्रा को बीजेपी नेताओं ने दिलाई सदस्यता, जानिए उन्होंने क्या कहा

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शिक्षक दिवस पर आइसा छात्र संगठन का पैदल मार्च, कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

शौचालय की मांग को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित जिला अधिकारी के कार्यालय के बाहर ट्रांसजेंडर समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले राजन सिंह ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. गुरुवार को राजन सिंह अपने आवास संगम विहार से शौचालय की सीट सिर पर रखकर पैदल साकेत स्थित जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. राजन सिंह ने दक्षिणी दिल्ली में शौचालय बनवाने की मांग की. ताकि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग भी बेझिझक शौचालय जा सके.

उन्होंने कहा कि महिलाएं-पुरुष व दिव्यांग लोगों के लिए शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन हमारे समुदाय के लिए ना तो शौचालय है न स्कूल, अस्पताल और ना ही नौकरियां है. हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. आज जिला अधिकारी को पत्र दिया है, जिसमें अनुरोध किया कि ट्रांसजेंडर के लिए भी शौचालय का निर्माण करवाया जाए. आजादी के 75 साल बाद भी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शौचालय के लिए संघर्ष कर रहा है. शौचालय से हम लोगों को स्वाभिमान मिलेगा.

राजन सिंह ने कहा कि जब हमें किसी महिला और पुरुष शौचालय में जाना पड़ता है तो वहां हमें लोग घृणा की नजर से देखते हैं. हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि भारत के संविधान में सबको एकता और समानता का अधिकार है तो हमारा अधिकार कहां है. हम अपना अधिकार पूछने आए हैं. उन्होंने कहा कि इस जिला अधिकारी कार्यालय तक में शौचालय की सुविधा नहीं है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारा समुदाय किन हालातों से गुजर रहा है, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. हम लोग कहां जाएं, प्रधानमंत्री मोदी से प्रार्थना करते हैं कि आपने हमारे लिए ट्रांसजेंडर एक्ट पास किया था, तो हमारे लिए शौचालय भी बनवा दीजिए. ताकि हम लोग सम्मान के साथ जी सके.

ये भी पढ़ें: विजय कुमार मल्होत्रा को बीजेपी नेताओं ने दिलाई सदस्यता, जानिए उन्होंने क्या कहा

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शिक्षक दिवस पर आइसा छात्र संगठन का पैदल मार्च, कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.