अजमेर. अजमेर में लोकसभा चुनाव के दौरान आज मतदान हो रहा है. तेज गर्मी के बावजूद लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने आ रहे हैं. अजमेर में दरगाह क्षेत्र में स्थित लाखन कोटडी स्थित मतदान केंद्र में ढोल बजाते और नाचते-गाते हुए किन्नर सामूहिक रूप से मतदान करने के लिए पहुंचे. मतदान के लिए किन्नरों का यह अंदाज लोगों को भी पसंद आया. नाचते-गाते किन्नरों ने अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की.
लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में राजस्थान के 13 लोक सभा क्षेत्र में मतदान जारी है. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान को लेकर लोगों का उत्साह तेज गर्मी पर भी भारी पड़ रहा है. दोपहर 3 बजे तक अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 43.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं अब मतदान में और भी ज्यादा गति आने की उम्मीद है. शाम 6 बजे तक संभवतः करीब 60 प्रतिशत मतदान की संभावना है. बता दें कि विगत 2019 में मतदान का आंकड़ा 67.42 प्रतिशत था. मतदान के दौरान अजमेर लोकसभा क्षेत्र में कई तरह के नजारे देखने को मिले.
पढ़ें: 'रावण' ने की मतदाताओं से मनुहार, 'सारे काम छोड़, सबसे पहले दो वोट' - Voting In Jhalawar
अजमेर दरगाह क्षेत्र में किन्नर समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. किन्नर समाज के लोग ढोल बजाते और नाचते-गाते हुए मतदान केंद्र पहुंचे. किन्नर समाज से सलोनी बाई ने कहा कि मतदान करके हमने हमारा फर्ज निभाया है. लोकतंत्र में हमें मतदान का अधिकार दिया है. लिहाजा वोट करके हमने अपनी सरकार को चुना है. सारा काम छोड़कर पहले वोट देने का काम किया है.
सलोनी ने कहा कि सभी को मैं संदेश देना चाहती हूं कि काम बाद में पहले वोट करें. वोट करना हमारा अधिकार है. हम वोट करेंगे तभी तो अच्छी सरकार देश में आएगी. संध्या किन्नर ने कहा कि पूरी टीम के साथ हर्षोल्लास के साथ मतदान किया है. इससे पहले जहां रहते हैं, वहां पूरे मोहल्ले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इसके अलावा जहां भी हम बधाई लेने जाते हैं, वहां पर भी लोगों को मतदान करने की अपील करते हैं. अच्छे उम्मीदवार को चुनना हमारा हक है. मतदान करके बहुत ही अच्छा लग रहा है.