ETV Bharat / state

शिक्षा महकमे की तबादला सूची पर ढाई घंटे में सरकार का यू टर्न, किरोड़ी की चिट्ठी ने बदलवाया फैसला

शिक्षा विभाग में मंगलवार को शिक्षकों के तबादला सूची जारी हुई, लेकिन महज ढाई घंटे बाद ही सूची को निरस्त कर दिया गया.

तबादला आदेश पर यू टर्न
तबादला आदेश पर यू टर्न (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2024, 2:02 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध के बावजूद शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई. सूची के आउट होने के साथ ही जयपुर तक हलचल हुई जिसके बाद तत्काल ही तबादला सूची को निरस्त कर दिया गया. प्रदेश में शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबन्ध के बावजूद मंगलवार को शिक्षा निदेशालय से एक तबादला सूची जारी हुई इस तबादला सूची में प्रधानाचार्य व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला किए गए. लेकिन इन तबादला सूची के जारी होने के बाद शिक्षा निदेशालय से लेकर जयपुर तक हलचल हुई और उच्च स्तर पर मिले आदेशों के बाद शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अपने जारी आदेशों को वापस प्रत्याहारित कर लिया.

ढाई घंटे में ही निरस्त कर दिया आदेश : शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को दोपहर 10:29 पर इन तबादला आदेशों को जारी किया लेकिन 1:04 पर इन आदेशों को वापस ले लिया. महज ढाई घंटे में ही इन आदेशों को वापस लेने की चर्चा भी निदेशालय में देखने को मिली.

किरोड़ी ने लिखा पत्र
किरोड़ी ने लिखा पत्र (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: स्कूलों को नया फरमान ! बच्चे Good Morning या Hello नहीं सुप्रभातम् और नमस्कारम् बोलेंगे

तबादलों की चर्चा पड़ी भारी : दरअसल शिक्षा विभाग में प्रतिबंध के बावजूद तबादला होने की बात केवल निदेशालय तक सीमित नहीं रही और यही कारण रहा कि तबादला आदेश जारी होने के तुरंत बाद यह खबर फैल गई और इसको लेकर उच्च स्तर पर चर्चा हुई जिसके बाद इन आदेशों को वापस लिया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी इसको निरस्त करने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था.

बीकानेर. प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध के बावजूद शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई. सूची के आउट होने के साथ ही जयपुर तक हलचल हुई जिसके बाद तत्काल ही तबादला सूची को निरस्त कर दिया गया. प्रदेश में शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबन्ध के बावजूद मंगलवार को शिक्षा निदेशालय से एक तबादला सूची जारी हुई इस तबादला सूची में प्रधानाचार्य व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला किए गए. लेकिन इन तबादला सूची के जारी होने के बाद शिक्षा निदेशालय से लेकर जयपुर तक हलचल हुई और उच्च स्तर पर मिले आदेशों के बाद शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अपने जारी आदेशों को वापस प्रत्याहारित कर लिया.

ढाई घंटे में ही निरस्त कर दिया आदेश : शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को दोपहर 10:29 पर इन तबादला आदेशों को जारी किया लेकिन 1:04 पर इन आदेशों को वापस ले लिया. महज ढाई घंटे में ही इन आदेशों को वापस लेने की चर्चा भी निदेशालय में देखने को मिली.

किरोड़ी ने लिखा पत्र
किरोड़ी ने लिखा पत्र (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: स्कूलों को नया फरमान ! बच्चे Good Morning या Hello नहीं सुप्रभातम् और नमस्कारम् बोलेंगे

तबादलों की चर्चा पड़ी भारी : दरअसल शिक्षा विभाग में प्रतिबंध के बावजूद तबादला होने की बात केवल निदेशालय तक सीमित नहीं रही और यही कारण रहा कि तबादला आदेश जारी होने के तुरंत बाद यह खबर फैल गई और इसको लेकर उच्च स्तर पर चर्चा हुई जिसके बाद इन आदेशों को वापस लिया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी इसको निरस्त करने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.