ETV Bharat / state

तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला : डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा होंगे एसीबी के नए मुखिया - Transfer of three IPS officers - TRANSFER OF THREE IPS OFFICERS

Transfer of three IPS officers, राज्य कार्मिक विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला किया है. डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का मुखिया बनाया गया है. इनके अलावा एडीजी हेमंत प्रियदर्शी और सचिन मित्तल का भी इस तबादला सूची में नाम है.

Transfer of three IPS officers
Transfer of three IPS officers (ETV BHARAT Rajasthan)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 7:30 PM IST

जयपुर. कार्मिक विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें एक महानिदेशक और दो अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के नए मुखिया डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा होंगे, जबकि फिलहाल एसीबी के कार्यवाहक डीजी का जिम्मा संभाल रहे एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. उन्हें एडीजी साइबर क्राइम के पद पर लगाया गया है. कार्मिक (क-1) विभाग की ओर से गुरुवार शाम को जारी आदेश के अनुसार डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का तबादला डीजी (एससीआरबी, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं) से डीजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर किया गया है. जबकि हेमंत प्रियदर्शी को एडीजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से एडीजी, एससीआरबी एवं साइबर क्राइम के पद पर लगाया गया है.

अब तक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के साथ साइबर क्राइम के एडीजी का पद संभाल रहे सचिन मित्तल का तबादला एडीजी (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) के पद पर किया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें - पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, पुलिस मुख्यालय ने आरपीएस रैंक के 70 अधिकारियों का किया तबादला

3 मई को पदभार संभालेंगे डॉ. मेहरड़ा : डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा शुक्रवार को सुबह 11 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां वे डीजी, एसीबी का पदभार ग्रहण करेंगे. फिलहाल, एसीबी में एडीजी के पद पर तैनात हेमंत प्रियदर्शी के पास पिछले कुछ समय से डीजी, एसीबी का अतिरिक्त कार्यभार था. अब एसीबी को नया मुखिया मिलेगा. पहले एडीजी (साइबर क्राइम) और फिर डीजी (साइबर क्राइम) रहते हुए डॉ. मेहरड़ा ने कई नवाचार किए. उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई अभियान शुरू किए.

लंबे समय तक प्रियदर्शी के पास रहा अतिरिक्त कार्यभार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पिछले कुछ समय से डीजी का पद खाली चल रहा था. ऐसे में एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को डीजी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था. इस साल की शुरुआत में डीजी राजीव शर्मा को डीजी एसीबी के पद पर लगाया गया था. लेकिन फिर उनका यहां से तबादला हो गया. इससे पहले बीएल सोनी का तबादला होने के बाद भी डीजी, एसीबी का पद लंबे समय तक रिक्त रहा और एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कार्यवाहक डीजी के रूप में पद संभाला था.

जयपुर. कार्मिक विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें एक महानिदेशक और दो अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के नए मुखिया डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा होंगे, जबकि फिलहाल एसीबी के कार्यवाहक डीजी का जिम्मा संभाल रहे एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. उन्हें एडीजी साइबर क्राइम के पद पर लगाया गया है. कार्मिक (क-1) विभाग की ओर से गुरुवार शाम को जारी आदेश के अनुसार डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का तबादला डीजी (एससीआरबी, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं) से डीजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर किया गया है. जबकि हेमंत प्रियदर्शी को एडीजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से एडीजी, एससीआरबी एवं साइबर क्राइम के पद पर लगाया गया है.

अब तक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के साथ साइबर क्राइम के एडीजी का पद संभाल रहे सचिन मित्तल का तबादला एडीजी (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) के पद पर किया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें - पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, पुलिस मुख्यालय ने आरपीएस रैंक के 70 अधिकारियों का किया तबादला

3 मई को पदभार संभालेंगे डॉ. मेहरड़ा : डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा शुक्रवार को सुबह 11 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां वे डीजी, एसीबी का पदभार ग्रहण करेंगे. फिलहाल, एसीबी में एडीजी के पद पर तैनात हेमंत प्रियदर्शी के पास पिछले कुछ समय से डीजी, एसीबी का अतिरिक्त कार्यभार था. अब एसीबी को नया मुखिया मिलेगा. पहले एडीजी (साइबर क्राइम) और फिर डीजी (साइबर क्राइम) रहते हुए डॉ. मेहरड़ा ने कई नवाचार किए. उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई अभियान शुरू किए.

लंबे समय तक प्रियदर्शी के पास रहा अतिरिक्त कार्यभार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पिछले कुछ समय से डीजी का पद खाली चल रहा था. ऐसे में एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को डीजी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था. इस साल की शुरुआत में डीजी राजीव शर्मा को डीजी एसीबी के पद पर लगाया गया था. लेकिन फिर उनका यहां से तबादला हो गया. इससे पहले बीएल सोनी का तबादला होने के बाद भी डीजी, एसीबी का पद लंबे समय तक रिक्त रहा और एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कार्यवाहक डीजी के रूप में पद संभाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.