पटनाः बिहार के पटना में पुलिस विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है. हालिया दिनों की ही बात करें तो कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है साथ-साथ कई डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का भी तबादला दूसरे जिला में भेजा गया है. वहीं अब पटना में कई थानेदारों का ताबदला और पोस्टिंग की गई है.
कोतवाली थाना के मिला नया थानाध्यक्षः पटना के कोतवाली थाना का नया थाना अध्यक्ष राजन कुमार को बनाया गया है. बता दें कि राजधानी पटना में लगभग 75 थाने हैं, जहां लगभग थाने के थानेदारों को बदल दिया गया है और अन्य जिलों से आए पदाधिकारी को पटना में विभिन्न थानों में तैनात किया गया है.
कई थानों को मिले नए पदाधिकारीः उसी कड़ी में पटना एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा के द्वारा देर शाम पटना के तीन थानों को नया थाना अध्यक्ष मिला है. जिसमें दीघा थाना के थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह, प्रभात रंजन सक्सेना को खाजकला थानाध्यक्ष वही कोतवाली थाने का थानाध्यक्ष राजन कुमार को बनाया गया है. हालिया दिनों की अगर हम बात करें तो पटना में कई थानेदारों का ट्रांसफर किया गया है.
जिलों के पदाधिकारी पटना में देंगे सेवाः वहीं पटना के लगभग पुराने थाना अध्यक्षों को बिहार के विभिन्न जिलों में भेज दिया गया है, जबकि बिहार के अन्य जिलों से आए पदाधिकारी को पटना के विभिन्न थानों में प्रतिस्थापित किया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बुद्धा कॉलोनी, साइबर थाना और नदी थाना के थानेदारों की तबादला किया था. कई थाने में अपर थानाध्यक्ष भी बनाए गए थे.
ये भी पढ़ेंः पटना में कई थाने को मिले नये थानेदार, जानें किस थाने की जिम्मेदारी किसे मिली?