ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 4 आईपीएस के तबादले, पौड़ी एसएसपी देहरादून पुलिस मुख्यालय में अटैच, देखें पूरी लिस्ट

Transfer of several IPS officers in Uttarakhand चुनाव आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है. चार पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़ के पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया है. इसके साथ ही देहरादून के यातायात एसपी को महत्वपूर्ण जिले का कप्तान बनाया गया है.

IPS officers in Uttarakhand
पुलिस डिपार्टमेंट समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 6:44 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कभी भी हो सकती है. चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी. आचार संहिता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं हो सकती है. इसीलिए उससे पहले राज्य सरकार अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का काम कर लेना चाहती है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस महकमे में चार बड़े तबादले और पोस्टिंग हुई हैं.

IPS officers in Uttarakhand
तबादला लिस्ट

पौड़ी से विदा हुईं एसएसपी श्वेता चौबे: पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस श्वेता चौबे को जिले से हटा दिया गया है. उनका ट्रांसफर देहरादून में कर दिया गया है. अब श्वेता चौबे को देहरादून पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. श्वेता चौबे की जगह लोकेश्वर सिंह को पौड़ी जिले का एसएसपी बनाकर भेजा गया है. लोकेश्वर सिंह अभी तक पिथौरागढ़ जिले के एसपी थे. एक तरह से ये लोकेश्वर सिंह का प्रमोशन है. दरअसल पौड़ी जिला वीवीआईपी जिला माना जाता है. यहां से अनेक राजनेता और अफसर केंद्र और राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

चमोली की एसपी का ट्रांसफर: चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का भी ट्रांसफर हो गया है. रेखा यादव को पिथौरागढ़ भेजा गया है. वो लोकेश्वर सिंह की जगह पिथौरागढ़ पुलिस की कप्तान होंगी. पिथौरागढ़ सीमांत जिला है. इसकी सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती हैं. इसलिए माओवादियों और तस्करी के लिहाज से पिथौरागढ़ जिला संवेदनशील माना जाता है. रेखा यादव की जगह सर्वेश पंवार को चमोली का पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बनाया गया है. सर्वेश पंवार अभी तक एसपी ट्रैफिक देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ऐसी संभावना है कि उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक-दो दिन में और भी तबादलों की लिस्ट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में इंस्पेक्टर, दारोगा और चौकी प्रभारियों को किया गया इधर-उधर, जानिए किसके कार्य क्षेत्र में हुआ फेरबदल

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कभी भी हो सकती है. चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी. आचार संहिता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं हो सकती है. इसीलिए उससे पहले राज्य सरकार अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का काम कर लेना चाहती है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस महकमे में चार बड़े तबादले और पोस्टिंग हुई हैं.

IPS officers in Uttarakhand
तबादला लिस्ट

पौड़ी से विदा हुईं एसएसपी श्वेता चौबे: पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस श्वेता चौबे को जिले से हटा दिया गया है. उनका ट्रांसफर देहरादून में कर दिया गया है. अब श्वेता चौबे को देहरादून पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. श्वेता चौबे की जगह लोकेश्वर सिंह को पौड़ी जिले का एसएसपी बनाकर भेजा गया है. लोकेश्वर सिंह अभी तक पिथौरागढ़ जिले के एसपी थे. एक तरह से ये लोकेश्वर सिंह का प्रमोशन है. दरअसल पौड़ी जिला वीवीआईपी जिला माना जाता है. यहां से अनेक राजनेता और अफसर केंद्र और राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

चमोली की एसपी का ट्रांसफर: चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का भी ट्रांसफर हो गया है. रेखा यादव को पिथौरागढ़ भेजा गया है. वो लोकेश्वर सिंह की जगह पिथौरागढ़ पुलिस की कप्तान होंगी. पिथौरागढ़ सीमांत जिला है. इसकी सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती हैं. इसलिए माओवादियों और तस्करी के लिहाज से पिथौरागढ़ जिला संवेदनशील माना जाता है. रेखा यादव की जगह सर्वेश पंवार को चमोली का पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बनाया गया है. सर्वेश पंवार अभी तक एसपी ट्रैफिक देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ऐसी संभावना है कि उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक-दो दिन में और भी तबादलों की लिस्ट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में इंस्पेक्टर, दारोगा और चौकी प्रभारियों को किया गया इधर-उधर, जानिए किसके कार्य क्षेत्र में हुआ फेरबदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.