पटना: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार अधिकारियों के लगातार तबादले कर रही है. वहीं आज फिर से 8 आईपीएस और 5 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस पदाधिकारियों सहित बड़े पैमाने पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था.
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना: गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में खगड़िया, वैशाली, अरवल, किशनगंज और दरभंगा ग्रामीण में नए एसपी की पोस्टिंग हुई है. सहायक पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण हरकिशोर राय को पुलिस अधीक्षक वैशाली, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का एसपी, काम्या मिश्रा को दरभंगा ग्रामीण का एसपी, सागर कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है. वहीं विद्यासागर को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी पटना के पद पर, कार्तिकेय शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस से पटना के पद पर तैनात किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना: वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन पांच पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, उसको लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. उसमें विजय कुमार को अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भोजपुरी के पद पर तैनात किया गया है. विधु भूषण चौधरी को संयुक्त सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पटना, सुभाष चंद्र मंडल को अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी जमुई बनाया गया है. वहीं राजीव रंजन कुमार सिंह को उपसचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय पटना में तैनात किया गया है और अविनाश कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी पकरी दयाल पूर्वी चंपारण बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर, 6 जिलों के ADM बदले गए