जोधपुर. भजनलाल सरकार बनने के बाद तीन माह तक चली तबादलों की लहर आखिरकार अब रुक चुकी है. 23 फरवरी से तबादलों पर रोक लग चुकी है. इस दौरान अंतिम दिन गुरुवार रात से शुक्रवार अलसुबह तक कई विभागों में ट्रांसफर्स की सूचियां जारी होती रही. इन सूचियों में जोधपुर में लगभग हर महकमे में अधिकारी बदले गए हैं. खास बात यह है कि पुलिस कमिश्नरेट में सात दिन पहले दोनों जिलों के लिए डीसीपी लगाए गए थे, जिन्होंने अभी तक ज्वॉइन ही नहीं किया था उनका फिर से तबादला कर दिया गया. अब आलोक श्रीवास्तव को जिला पूर्व और राजेश कुमार यादव को जिला पश्चिम की कमान दी गई है. सात दिन पहले भारत भूषण यादव और राजन दुष्यंत को लगाया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया.
बता दें कि आलोक श्रीवास्तव 2020 में जिला पश्चिम की कमान संभाल चुके हैं. इसके अलावा जोधपुर में बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारी भी बदले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में डॉ. कमलेश चौधरी अब संयुक्त निदेशक होंगे. डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत नए सीएमएचओ और डॉ. महेंद्र कछवाह डिप्टी सीएमएचओ होंगे. डॉ. प्रताप सिंह को सीएमएचओ ग्रामीण और डॉ. प्रीतम सिंह को डिप्टी सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण लगाया गया है. इसी तरह से कई चिकित्सा खंड अधिकारी बदले गए हैं. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में 12 डॉक्टर लगाए गए हैं. परिवहन विभाग में भी आमूलचूल बदलाव हुआ है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस महकमे में फिर बदलाव, 24 IPS अफसरों के तबादले, 2 को अतिरिक्त चार्ज
जोधपुर में लगाए गए आरएएस अधिकारी -
- मातादीन मीणा, निदेशक प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर
- गोपाल राम बिरदा, एडीएम फलोदी
- अजीत सिंह राजावत, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर
- ओमप्रकाश रजिस्ट्रार जेएनवीयू जोधपुर
- दीप्ति शर्मा, एडीएम जोधपुर प्रथम
- सीमा कविया एडीएम जोधपुर ग्रामीण
- अमानुल्लाखान, सचिव डिस्कॉम जोधपुर
- दलवीर ढड्ढा, जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर
- उदयभानु चारण, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग जोधपुर
- सुभाष चंद्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी जोधपुर
- अजीजुल हसन गौरी, अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा जोधपुर
- हरफूल पंकज, रजिस्ट्रार, एनएलयू जोधपुर
- प्रकाश चंद्र अग्रवाल, उपायुक्त, नगर निगम उत्तर जोधपुर
- गौमती शर्मा, डीआईजी स्टांप जोधपुर
- मुकेश कुमार चौधरी, एडीएम जोधपुर द्वितीय
- प्रदीप कुमार, प्रोटोकॉल अधिकारी जोधपुर
- महावीर सिंह जोधा, एसडीएम दक्षिण जोधपुर
- सुनील पंवार, एसडीएम फलोदी
- गोपाल जांगिड़, एसडीएम ओसियां
- डॉ. अर्चना व्यास एसडीएम लोहावट
- मृदुला शेखावत, एसडीएम बिलाड़ा
- अमिता मान, एसडीएम लूणी
सिरोही में एक दिन की एसपी ने किए तबादले : नवनियुक्त एसपी वंदिता राणा ने तबादले की लिस्ट जारी की. इसमें सिरोही एसपी वंदिता राणा को भी एक ही दिन में बदला गया. उनकी जगह भिवाड़ी एसपी को सिरोही लगाया गया है. सूची में 13 सीआई का तबादला हुआ है, जिसमें लक्ष्मणसिंह को थानाधिकारी सिरोही, बाबूलाल थानाधिकारी शिवगंज, हमीरसिंह थानाधिकारी पिण्डवाडा, लता बेगड थानाधिकारी साइबर थाना सिरोही, बंशीलाल थानाधिकारी आबूरोड शहर, कपुराराम थानाधिकारी आबूरोड सदर, सीताराम बावरी थानाधिकारी रिक्को आबूरोड, सहदेव चौधरी थानाधिकारी रेवदर, हंसाराम थानाधिकारी पालडी, हरचंदराम थानाधिकारी सरूपगंज, किशोरसिंह अपराध सहायक कार्यालय, प्रवीण कुमार थानाधिकारी कालंद्री व अचलदान को थानाधिकारी आबूपर्वत लगाया गया है.
इसी प्रकार 11 एसआई का भी तबादला हुआ, जिसमें टिकमाराम को थानाधिकारी बरलूट, मनीष सोनी पुलिस थाना सिरोही, रविंद्रपाल थानाधिकारी मण्डार, पूराराम पुलिस चौकी मावल, पन्नालाल पुलिस चौकी मोरस, कमलसिंह थानाधिकारी अनादरा, जितेंद्र सिंह थानाधिकारी रोहिड़ा, शब्बीर मोहम्मद पुलिस लाईन, कानाराम थानाधिकारी कैलाशनगर, भवरलाल अस्पताल चौकी सिरोही और गोकुलराम को आबूरोड सदर थाने में लगाया गया.