ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर ननद-भाभी की मौत, बाजार से सामान खरीदकर लौटने के दौरान हुआ हादसा - MUZAFFARPUR TRAIN ACCIDENT

मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं मौत हो गई. दोनों महिलाएं आपस में ननद-भौजाई बताई जा रही हैं.

मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत
मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2024, 10:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से ननद और भाभी की मौत हो गई. यह घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के ढोली और डूबहा स्टेशन के बीच मझौलिया रेल गुमटी के पास की है. दोनों महिलाएं आपस में ननद-भौजाई बताई जा रही हैं और ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ. घटना को लेकर आत्महत्या करने की बात भी कही जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला की मौत: मृतका की पहचान मझौलियां निवासी रामसेवक राय के पुत्री ढोरिया देवी व दूसरे मृतका की पहचान धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 टीम एवं रेल पुलिस को दिया. घटनास्थल पर पहुचीं मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा
मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा (ETV Bharat)

दोनों महिलाएं बाजार गई थीं: पूर्व जिलापरिषद सदस्य मो. फैयाज ने बताया कि "ग्रामीण इलाका होने के कारण सुजावलपुर में साप्ताहिक बाजार प्रत्येक बुधवार को लगता है. दोनों महिलाएं समान की खरीदारी करने बाजार गई थी. बाजार से लौटने के क्रम में ट्रैक क्रॉस कर ही रही थी तभी तेजी से आ रही ट्रेन के चपेट में आने से दोनों महिलाएं की मौके पर मौत हो गई है." मृतक के साथ घटनास्थल पर मौजूद 10 वर्षीय उसके पुत्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया है.

ग्रामीणों में आक्रोश: घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्वजनों के बीच चीत्कार मच गया. स्वजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने परिवार का सहारा थीं. उनकी इस तरह अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस रेलवे फाटक पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. लोग मजबूरी में बिना फाटक वाले इस ट्रैक को पार करते हैं, पूर्व में भी वहां कई हादसा हो चुके है.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा - Train Accident In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत का मामला: पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से ननद और भाभी की मौत हो गई. यह घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के ढोली और डूबहा स्टेशन के बीच मझौलिया रेल गुमटी के पास की है. दोनों महिलाएं आपस में ननद-भौजाई बताई जा रही हैं और ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ. घटना को लेकर आत्महत्या करने की बात भी कही जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला की मौत: मृतका की पहचान मझौलियां निवासी रामसेवक राय के पुत्री ढोरिया देवी व दूसरे मृतका की पहचान धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 टीम एवं रेल पुलिस को दिया. घटनास्थल पर पहुचीं मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा
मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा (ETV Bharat)

दोनों महिलाएं बाजार गई थीं: पूर्व जिलापरिषद सदस्य मो. फैयाज ने बताया कि "ग्रामीण इलाका होने के कारण सुजावलपुर में साप्ताहिक बाजार प्रत्येक बुधवार को लगता है. दोनों महिलाएं समान की खरीदारी करने बाजार गई थी. बाजार से लौटने के क्रम में ट्रैक क्रॉस कर ही रही थी तभी तेजी से आ रही ट्रेन के चपेट में आने से दोनों महिलाएं की मौके पर मौत हो गई है." मृतक के साथ घटनास्थल पर मौजूद 10 वर्षीय उसके पुत्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया है.

ग्रामीणों में आक्रोश: घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्वजनों के बीच चीत्कार मच गया. स्वजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने परिवार का सहारा थीं. उनकी इस तरह अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस रेलवे फाटक पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. लोग मजबूरी में बिना फाटक वाले इस ट्रैक को पार करते हैं, पूर्व में भी वहां कई हादसा हो चुके है.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा - Train Accident In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत का मामला: पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.