चित्रकूट: यूपी में सितंबर की शुरुआत होते ही रेल हादसा हो गया. चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की शंटिंग कर रहे इलेक्ट्रिक इंजन का अचानक ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद इंजन पटरी से उतर गया. हादसे में चालक दल के सदस्यों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.
ब्रेक फेल होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन के पटरी से उतरने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इंजन को वापस पटरी पर लाने की जुगत में जुट गए. घटना शनिवार की सुबह की है.
घटना तब हुई जब मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन से प्रयागराज के आउटर की तरफ जा रहा था. तभी उसके ब्रेक फेल हो गए और वह लगभग 15 फीट आगे तक जमीन में धंस कर रुक गया. गनीमत यह रही की मालगाड़ी के साथ अगर इलेक्ट्रिक इंजन जुड़ा होता तो घटना और भी बड़ी हो सकती थी.
फिलहाल मौके पर पहुंचे स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीया ने बताया कि ब्रेक फेल होने पर डेड लाइन में इंजन पटरी से नीचे उतर गया है. रेलवे कर्मचारी के साथ ऑपरेटिंग डिपार्मेंट व एसएनटी डिपार्टमेंट के साथ इंजन के चालक और आरपीएफ बल भी मौके पर मौजूद है. प्रेशर मशीन के जरिए इंजन को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर बड़ा रेल हादसा; कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं, आधी रात मची चीख-पुकार