बहरोड : बहरोड नेशनल हाइवे 48 पर कांकर दोपा फ्लाईओवर के पास रविवार रात करीब 9 बजे जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक और खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेलर से बाहर निकाला गया और फिर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल दोनों जिला अस्पताल में उपचाररत हैं.
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि चंदवाजी जयपुर निवासी हंसराज मीणा पुत्र भंवरलाल ट्रेलर पर खलासी का काम करता है. ट्रेलर में स्क्रैप भरा हुआ था. जैसे ही टेलर बहरोड के कांकर दोपा फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो एकदम से अनियंत्रित होकर पटल दया और इस हादसे में चालक और खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें - स्कूल बस ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौके पर तोड़ा दम, आक्रोशित भीड़ ने किया बस पर पथराव - Woman Dies In Accident
वहीं, इस हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया. साथ ही दुर्घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई और लोग हादसे का वीडियो बनाने लगे. हालांकि, पुलिस ने कुछ देर बाद भीड़ को वहां से हटाकर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को साइड किया, जिसके बाद जाम खुला और यातायात सामान्य हो सका.