ETV Bharat / state

बी -2 बायपास पर राह होगी सुगम, जून में पूरी तरह हो जाएगा ट्रैफिक सिग्नल फ्री - B 2 Bypass Traffic Signal Free

जेडीए आज से टोंक रोड से सीधे सांगानेर आने- जाने के लिए 300 मीटर का रास्ता खोलेगा. यहां से गुजरने वाले डेढ़ से 2 लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन की बचत होगी.

बी -2 बायपास पर राह होगी सुगम
बी -2 बायपास पर राह होगी सुगम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 11:03 AM IST

बी -2 बायपास पर राह होगी सुगम (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. लक्ष्मी मंदिर तिराहे के बाद अब बी टू बायपास चौराहा भी जल्द पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो जाएगा. आज यानी 30 मई को बी टू बायपास चौराहे पर जेडीए टोंक रोड से सीधे सांगानेर आने- जाने के लिए 300 मीटर का रास्ता खोलेगा. वहीं जून माह के अंत तक दोनों क्लोवर लीफ का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. इससे यहां से गुजरने वाले डेढ़ से 2 लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन की बचत होगी.

बी टू बायपास पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव और यहां लगने वाले जाम को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार बी टू बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट लेकर आई जो अब भजन लाल सरकार में मूर्त रूप ले रहा है. बी टू बायपास चौराहे पर आज से यातायात के सीधा आवागमन शुरू किया जा रहा है, जिससे आमजन की राह सुगम होगी. जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि यातायात सुधारीकरण और सौंदर्यकरण कार्य के तहत बी टू बायपास चौराहे पर सड़क निर्माण से लेकर अन्य सिविल वर्क का काम पूरा हो चुका है.

पढ़ें: फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई , ग्रेटर निगम कर रहा सीलिंग की कार्रवाई, हेरिटेज निगम काट रहा चालान

जेडीए की ओर से टोंक रोड से सीधे सांगानेर आने- जाने के लिए 300 मीटर का रास्ता खोल दिया जाएगा और जून महीने के आखिर तक दोनों क्लोवर लीफ का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जेडीए अभियांत्रिकी निदेशक प्रथम देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि टोंक रोड पर सीधी आवाजाही शुरू होने से जवाहर सर्किल पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा, जिससे आमजन को ट्रैफिक दबाव की समस्या से निजात मिलेगी.

टोंक रोड, बी टू बायपास चौराहे पर ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था :-

  • सांगानेर से दुर्गापुरा आने-जाने के लिए वाहन चालक अंडरपास की छत के ऊपर से होकर सीधे निकलेंगे.
  • सांगानेर से मालवीय नगर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से निकलेंगे.
  • क्लोवर लीफ का निर्माण होने तक आश्रम मार्ग पर पहले की तरह ही ट्रैफिक का संचालन रहेगा.
  • दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से जवाहर सर्किल होते हुए बी टू बायपास अंडर पास का उपयोग करते हुए मानसरोवर जा सकेंगे.
  • सांगानेर से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक स्लिप लेन का प्रयोग करेंगे.

बी -2 बायपास पर राह होगी सुगम (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. लक्ष्मी मंदिर तिराहे के बाद अब बी टू बायपास चौराहा भी जल्द पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो जाएगा. आज यानी 30 मई को बी टू बायपास चौराहे पर जेडीए टोंक रोड से सीधे सांगानेर आने- जाने के लिए 300 मीटर का रास्ता खोलेगा. वहीं जून माह के अंत तक दोनों क्लोवर लीफ का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. इससे यहां से गुजरने वाले डेढ़ से 2 लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन की बचत होगी.

बी टू बायपास पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव और यहां लगने वाले जाम को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार बी टू बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट लेकर आई जो अब भजन लाल सरकार में मूर्त रूप ले रहा है. बी टू बायपास चौराहे पर आज से यातायात के सीधा आवागमन शुरू किया जा रहा है, जिससे आमजन की राह सुगम होगी. जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि यातायात सुधारीकरण और सौंदर्यकरण कार्य के तहत बी टू बायपास चौराहे पर सड़क निर्माण से लेकर अन्य सिविल वर्क का काम पूरा हो चुका है.

पढ़ें: फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई , ग्रेटर निगम कर रहा सीलिंग की कार्रवाई, हेरिटेज निगम काट रहा चालान

जेडीए की ओर से टोंक रोड से सीधे सांगानेर आने- जाने के लिए 300 मीटर का रास्ता खोल दिया जाएगा और जून महीने के आखिर तक दोनों क्लोवर लीफ का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जेडीए अभियांत्रिकी निदेशक प्रथम देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि टोंक रोड पर सीधी आवाजाही शुरू होने से जवाहर सर्किल पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा, जिससे आमजन को ट्रैफिक दबाव की समस्या से निजात मिलेगी.

टोंक रोड, बी टू बायपास चौराहे पर ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था :-

  • सांगानेर से दुर्गापुरा आने-जाने के लिए वाहन चालक अंडरपास की छत के ऊपर से होकर सीधे निकलेंगे.
  • सांगानेर से मालवीय नगर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से निकलेंगे.
  • क्लोवर लीफ का निर्माण होने तक आश्रम मार्ग पर पहले की तरह ही ट्रैफिक का संचालन रहेगा.
  • दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से जवाहर सर्किल होते हुए बी टू बायपास अंडर पास का उपयोग करते हुए मानसरोवर जा सकेंगे.
  • सांगानेर से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक स्लिप लेन का प्रयोग करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.