ETV Bharat / state

धमतरी में स्मार्ट यलो कार्ड दिखाने पर मिलेगा ग्रीन सिग्नल, जानिए क्या है स्कीम ? - स्मार्ट यलो कार्ड

Smart yellow card धमतरी पुलिस अब लोगों को गाड़ी के कागज रखने से छुटकारा देने जा रही है.इसकी लिए पुलिस अलग-अलग दस्तावेजों के बजाए सिर्फ एक कार्ड बनवाने जा रही है.जिसे दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस आपके पूरे दस्तावेज चेक नहीं करेगी.

Smart yellow card
स्मार्ट यलो कार्ड दिखाने पर मिलेगा ग्रीन सिग्नल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:23 PM IST

धमतरी में स्मार्ट यलो कार्ड दिखाने पर मिलेगा ग्रीन सिग्नल

धमतरी : सड़क पर बढ़ती गाड़ियां और ट्रैफिक के दबाव के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है.आज लगभग हर शहर यातायात की समस्या से जूझ रहा है.लेकिन धमतरी पुलिस अब यातायात की परेशानी दूर करने के लिए डिजिटल तरीका अपनाने जा रही है.जिसके तहत अब पुलिस सड़क पर गाड़ी लेकर चलने वालों का ट्रैफिक कार्ड बनवाएगी.

यलो कार्ड से मिलेगा ग्रीन सिग्नल : धमतरी जिलेवासियों को यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान अब ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाने से मुक्ति मिल सकती है. इसके लिए पुलिस स्मार्ट यलो कार्ड योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत यदि कार्ड धारकों को पुलिस चेक प्वाइंट पर रोकती है, तो आपके यलो कार्ड दिखाने पर ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा. आपको चेकिंग में बिना दस्तावेज चेक किए जाने दिया जाएगा.

Smart yellow card
स्मार्ट यलो कार्ड दिखाने पर मिलेगा ग्रीन सिग्नल

यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में लोगों को बहुत से दस्तावेजों को अपने साथ रखने की आवश्यकता को देखते हुए ट्रैफिक कार्ड बनाने की शुरुआत की जा रही है. एक फरवरी से अलग-अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कार्ड बनाया जाएगा.

''ट्रैफिक कार्ड बनने के बाद आपको अन्य दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि जिला यातायात पुलिस ने स्मा‍र्ट यलो कार्ड योजना की शुरूआत की है. इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाने की बात कही जा रही है. जो लोग यलो कार्ड बनवाना चाहते हैं, वह अपने वाहन का बीमा जरूर करा लें. बिना बीमा के यह कार्ड नहीं बन पाएगा.''-मणिशंकर चंद्रा, यातायात डीएसपी

कितना होगा शुल्क ? : पुलिस ने स्मार्ट यलो कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये शुल्क रखा है. इस कार्ड की वैधता एक साल के लिए होगी. डीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि इस कार्ड के बनवाने से लोगों को काफी फायदा होगा. ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड को साथ लेकर चलने से मुक्ति मिल जाएगी और दस्तावेज के गुम होने का खतरा भी कम होगा.

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एसटीएफ जवान का भाई मारा गया
धान खरीदी की तारीख बढ़ने से अन्नदाता खुश, धमतरी ने खरीदी के रिकॉर्ड को किया पार
दुर्ग भिलाई में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं ! बगैर हेलमेट बाइक चालकों पर जुर्माना

धमतरी में स्मार्ट यलो कार्ड दिखाने पर मिलेगा ग्रीन सिग्नल

धमतरी : सड़क पर बढ़ती गाड़ियां और ट्रैफिक के दबाव के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है.आज लगभग हर शहर यातायात की समस्या से जूझ रहा है.लेकिन धमतरी पुलिस अब यातायात की परेशानी दूर करने के लिए डिजिटल तरीका अपनाने जा रही है.जिसके तहत अब पुलिस सड़क पर गाड़ी लेकर चलने वालों का ट्रैफिक कार्ड बनवाएगी.

यलो कार्ड से मिलेगा ग्रीन सिग्नल : धमतरी जिलेवासियों को यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान अब ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाने से मुक्ति मिल सकती है. इसके लिए पुलिस स्मार्ट यलो कार्ड योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत यदि कार्ड धारकों को पुलिस चेक प्वाइंट पर रोकती है, तो आपके यलो कार्ड दिखाने पर ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा. आपको चेकिंग में बिना दस्तावेज चेक किए जाने दिया जाएगा.

Smart yellow card
स्मार्ट यलो कार्ड दिखाने पर मिलेगा ग्रीन सिग्नल

यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में लोगों को बहुत से दस्तावेजों को अपने साथ रखने की आवश्यकता को देखते हुए ट्रैफिक कार्ड बनाने की शुरुआत की जा रही है. एक फरवरी से अलग-अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कार्ड बनाया जाएगा.

''ट्रैफिक कार्ड बनने के बाद आपको अन्य दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि जिला यातायात पुलिस ने स्मा‍र्ट यलो कार्ड योजना की शुरूआत की है. इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाने की बात कही जा रही है. जो लोग यलो कार्ड बनवाना चाहते हैं, वह अपने वाहन का बीमा जरूर करा लें. बिना बीमा के यह कार्ड नहीं बन पाएगा.''-मणिशंकर चंद्रा, यातायात डीएसपी

कितना होगा शुल्क ? : पुलिस ने स्मार्ट यलो कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये शुल्क रखा है. इस कार्ड की वैधता एक साल के लिए होगी. डीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि इस कार्ड के बनवाने से लोगों को काफी फायदा होगा. ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड को साथ लेकर चलने से मुक्ति मिल जाएगी और दस्तावेज के गुम होने का खतरा भी कम होगा.

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एसटीएफ जवान का भाई मारा गया
धान खरीदी की तारीख बढ़ने से अन्नदाता खुश, धमतरी ने खरीदी के रिकॉर्ड को किया पार
दुर्ग भिलाई में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं ! बगैर हेलमेट बाइक चालकों पर जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.