धमतरी : सड़क पर बढ़ती गाड़ियां और ट्रैफिक के दबाव के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है.आज लगभग हर शहर यातायात की समस्या से जूझ रहा है.लेकिन धमतरी पुलिस अब यातायात की परेशानी दूर करने के लिए डिजिटल तरीका अपनाने जा रही है.जिसके तहत अब पुलिस सड़क पर गाड़ी लेकर चलने वालों का ट्रैफिक कार्ड बनवाएगी.
यलो कार्ड से मिलेगा ग्रीन सिग्नल : धमतरी जिलेवासियों को यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान अब ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाने से मुक्ति मिल सकती है. इसके लिए पुलिस स्मार्ट यलो कार्ड योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत यदि कार्ड धारकों को पुलिस चेक प्वाइंट पर रोकती है, तो आपके यलो कार्ड दिखाने पर ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा. आपको चेकिंग में बिना दस्तावेज चेक किए जाने दिया जाएगा.
यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में लोगों को बहुत से दस्तावेजों को अपने साथ रखने की आवश्यकता को देखते हुए ट्रैफिक कार्ड बनाने की शुरुआत की जा रही है. एक फरवरी से अलग-अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कार्ड बनाया जाएगा.
''ट्रैफिक कार्ड बनने के बाद आपको अन्य दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि जिला यातायात पुलिस ने स्मार्ट यलो कार्ड योजना की शुरूआत की है. इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाने की बात कही जा रही है. जो लोग यलो कार्ड बनवाना चाहते हैं, वह अपने वाहन का बीमा जरूर करा लें. बिना बीमा के यह कार्ड नहीं बन पाएगा.''-मणिशंकर चंद्रा, यातायात डीएसपी
कितना होगा शुल्क ? : पुलिस ने स्मार्ट यलो कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये शुल्क रखा है. इस कार्ड की वैधता एक साल के लिए होगी. डीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि इस कार्ड के बनवाने से लोगों को काफी फायदा होगा. ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड को साथ लेकर चलने से मुक्ति मिल जाएगी और दस्तावेज के गुम होने का खतरा भी कम होगा.