रांची: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस के जवान अब अंधेरी रात में भी दूर से नजर आएंगे. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को शोल्डर लाइट से लैस किया गया है. शोल्डर लाइट लगने से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रात में ड्यूटी करने में आसानी होगी और वे दुर्घटनाओं से भी बचेंगे.
शोल्डर लाइट से लैस हुए जवान
रांची की सड़कों पर अब रात में ट्रैफिक पुलिस दूर से ही नजर आयेगी. गुरुवार की रात ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने 60 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच शोल्डर लाइट का वितरण किया. ट्रैफिक एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि जब वे शाम को ड्यूटी पर हों तो अपने कंधे की लाइट जला कर रखें, ताकि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न कर सके.
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि शाम के बाद अधिकतर वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. ऐसे वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए यह व्यवस्था की गई है. इससे वाहन चालक लापरवाही से वाहन नहीं चलाएंगे और यातायात नियमों का पालन भी करेंगे. प्रारंभ में, कम संख्या में शोल्डर लाइटें प्रदान की गई हैं. आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी.
296 वाहन चालकों पर लगाया गया जुर्माना
यातायात पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह 9 से 11 और शाम 3 से 5 बजे तक अभियान चलाया गया. गौशाला कटिंग, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, मेन रोड वूल हाउस, सर्जना चौक, फिरायालाल चौक, पुराना अरगोड़ा, डोरंडा, बिरसा चौक, कांटाटोली चौक, लालपुर आदि जगहों पर चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़ी 296 वाहनों के चालान काटे गए. इसके अलावा चौक-चौराहों के 50 मीटर के दायरे में खड़े वाहनों को हटाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सड़क पर अवैध रूप से लगे ठेला-खोमचा को भी हटाया.
वाहनों को सफेद लाइन के पार लगाएं
अभियान के दौरान ट्रैफिक एसपी ने लोगों से अपने वाहन सफेद लाइन के पार पार्क करने की अपील की है. एसपी ने कहा है कि लोगों को हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों को सफेद लाइन से पार ही खड़ा करें, फुटपाथ पर अनियंत्रित तरीके से दुकानें न लगाएं और चौराहों के पास वाहन पार्क न करें. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होगी.
यह भी पढ़ें: बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, रांची शहर के पेट्रोल पंप्स पर चिपकाए गए पोस्टर
यह भी पढ़ें: कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना!
यह भी पढ़ें: रांची में ट्रैफिक जाम होने पर फोन पर आ जाएगा अलर्ट मैसेज, लोगों को परेशानी से मिलेगी राहत