नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके के लोग सड़क जाम की समस्या से परेशान हैं. रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कहीं बोटलनेक अतिक्रमण तो कहीं बेतरतीब वाहनों की पार्किंग के कारण सड़कों पर जाम लग रहा है. शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने से परिणाम स्वरूप लोग सड़क किनारे जैसे तैसे वाहन खड़ा कर देते हैं. जिससे राह चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कालकाजी निवासी हितेश कौशिक का कहना है कि कालकाजी इलाके की मुख्य तीन समस्याएं हैं. ऑफिस टाइम और स्कूल टाइम में भारी जाम लग जाता है. जिससे काम पर जाने में देर हो जाती है. सड़क पर वाहनों की भारी संख्या, सड़क तक पसरी दुकानें और पार्किंग की जगह नहीं होने से बेतरतीब वाहन पार्किंग के कारण जगह-जगह जाम लगता है. कई बार मारपीट की भी नौबत आ जाती है. इलाके में चोरी और झपटमारी से भी बड़ी समस्या है.
- यह भी पढ़ें- होली के मौके पर दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़, देखिये रेलवे स्टेशन का हाल
शकुंतला रानी ने बताया कि कालकाजी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों को ट्रैफिक की वजह से चलना मुश्किल हो जाता है. सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है. इसके बावजूद यहां खराब ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. सड़क पर ट्रैफिक की वजह से गिरने का डर रहता है. वहीं बुध बाजार के दिन सड़क पर ही बाजार लगता है, जिससे हालात और बुरे हो जाते हैं.
सुमित का कहना है कि गालियों में सड़क और जल जमाव की समस्या है. सरकार को मल्टी लेवल पार्किंग बनवाना चाहिए. वहीं, हेमंत ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या है रेहड़ी पटरी की. सड़क किनारे रेहड़ी पटरी लगाने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इस ओर न तो प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान जाता है.