दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दरभंगा के नए पुलिस कप्तान ने बुधवार देर शाम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का जायजा लिया. नए पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के साथ सिटी एसपी शुभम आर्य, डीएसपी मुख्यालय मो इमरान अहमद ने शहर विभिन्न चौक-चौराहे पर पहुंचकर निरीक्षण किया. यातायात थाना प्रभारी सहित संबंधित थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
![ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2024/bh-dar-02-ssp-pkg-bh10006_07022024212521_0702f_1707321321_643.jpg)
एसएसपी ने जाम लगने के कारणों को समझाः इस दौरान एसएसपी ने शहर में जाम की समस्या के कारणों की जानकारी लेते रहे. सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कई कारणों से हैं. हमलोगों ने विजिट कर लोकल समस्या का स्टडी किया है. यातायात पुलिस कार्य करने के तरीके की जानकारी ली. ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को आसान बनाया जा सके. इसके लिए नगर निगम, जिला प्रशासन से भी बात की जा रही है. यातयात पुलिस के कार्य करने का तरीका को समझा. उनकी कार्यशैली में कैसे सुधार किया जा सके, कैसे अपडेट किया जाए इस पर विचार किया जाएगा.
![ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2024/bh-dar-02-ssp-pkg-bh10006_07022024212521_0702f_1707321321_1038.jpg)
![ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2024/bh-dar-02-ssp-pkg-bh10006_07022024212521_0702f_1707321321_821.jpg)
जाम से परेशान हैं लोग: बताते चले कि, दरभंगा शहर में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. जाम से जूझना यहां के लोगो की दिनचर्या में शामिल हो गया है. जाम से स्कूली बच्चे व उनके अभिवावक परेशान तो दूसरी ओर नौकारी पेशा वाले लोग टेंशन में रहते हैं. दरभंगा जिला के नए कप्तान को अपने पूरी टीम के साथ सड़को पर ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा करता देख लोगों के बीच उम्मीद जगी है कि उन्हें बहुत जल्द जाम की समस्या से निजात मिलेगा. लोगों का कहना है कि बहुत दिनों के बाद दरभंगा में कोई ऐसा पुलिस कप्तान आया है जो दरभंगा की ट्रैफिक व्यवस्था पर कार्यालय में नहीं, सड़कों पर उतरकर समाधान ढूंढ रहा है.
![ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2024/bh-dar-02-ssp-pkg-bh10006_07022024212521_0702f_1707321321_1024.jpg)
इसे भी पढ़ेंः 77 सालों का इंतजार अब और नहीं, 4 लाख के चंदे से ग्रामीणों ने कराया चचरी पुल का निर्माण
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में चलती कंटेनर में लगी आग, कूलर और फ्रिज जलकर राख, किसी तरह चालक ने बचाई जान