ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा के चलते आगरा में ट्रैफिक डायवर्ट, ये रहेगा प्लान - AGRA TRAFFIC DIVERSION - AGRA TRAFFIC DIVERSION

आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. जानिए कैसा रहेगा डायर्वजन का प्लान.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:49 PM IST

आगरा: जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शोभायात्रा और भीमनगरी के चलते शहर में 14 अप्रैल की शाम से यातायात व्यवस्था लागू होगी. जिले में नो एंट्री भी नहीं खुलेगी. सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके साथ ही ड्रोन से सभी इलाकों में नजर रखी जाएगी.

बता दें कि, इस साल डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देवरी रोड नंदपुरा डेयरी फार्म ग्राउंड में भीमनगरी सजाई जा रही है. डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर में डॉ. आंबेडकर शोभायात्रा की 14 अप्रैल की शाम निकलेगी. जिसको लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, 14 अप्रैल की रात शहर में नो एंट्री नहीं खुलेगी. ड्रोन से सभी इलाकों में नजर रखी जाएगी.

रोहता से मधुनगर की तरफ भारी वाहन और देवरी रोड पुलिया सेमरी चौराहे की तरफ भारी वाहन का आगमन देवरी रोड कोटली की बगीची की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. नगला पदमा ग्वालियर रोड पर भीमनगरी महोत्सव के चलते ग्वालियर रोड पर रोहता चौराहे से नगला पदमा के बीच भारी वाहन 14 अप्रैल को सुबह पांच बजे से 16 की रात तक प्रतिबंधित रहेंगे. 17 अप्रैल को भी रात दो बजे वाहन फिर से प्रतिबंधित रहेंगे.

शहर में ये रहेगा ट्रैफिक: चक्की पाट से कोई वाहन आंबेडकर भवन की तरफ नहीं आएगा. बिजली चौराहे से वाहन मदीना तिराहे नहीं आएंगे. विक्टोरिया पार्क से वाहन बिजलीघर चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे. बिजलीघर बस स्टैंड से संचालित बसें 14 अप्रैल की दोपहर दो बजे से 15 अप्रैल की शाम छह बजे तक रामलीला ग्राउंड से चलेंगी. चीलघर चौराहे से बौद्ध बिहार और ओलिया रोड बिजलीघर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे.सदर भट्टी से वाहन मदीना होटल तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़े-बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन की सरकार : योगी

इसके साथ ही रावली तिराहे से काजीपाड़ा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे. हाथीघाट से दरेसी की तरफ कोई वाहन नहीं आएगा. फ्रीगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग करके वाहनों को धूलियागंज की तरफ आने से रोका जाएगा. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से फुव्वारा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे. शोभायात्रा के समय धाकरान से सदर भट्टी व कलक्ट्रेट से सदर भट्टी की तरफ ट्रैफिक बंद रहेगा.

ईदगाह बस स्टैंड से संचालित बसें एमजी रोड पर नहीं आएंगी. ईदगाह से नामनेर चौराहे की तरफ आने वाले वाहन शोभायात्रा निकलने के दौरान तिराहे पर रोक दिए जाएंगे. मधुनगर चौराहा से ग्वालियर जाने वाले समस्त वाहन शमसाबाद मार्ग से रोहता-दिगनेर मार्ग होकर गुजारे जाएंगे.ग्वालियर से आने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास होकर गुजारे जाएगे.

शहर के बाहर में ट्रैफिक डायवर्जन:14 अप्रैल की रात भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं खुलेगी. 15, 16, 17 और 18 अप्रैल की रात नो एंट्री दो बजे से सुबह पांच बजे के बीच खोली जाएगी. एनएच 19 पर यातायात सामान्य तरीके से चलेगा. फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे. अलीगढ़ से फिरोजाबाद मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होकर जाएंगे. जलेसर से आने वाले वाहन भी मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होकर गुजरे जाएंगे. रामबाग से अलीगढ़ और जलेसर की ओर जाने वाले भारी कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर खंदौली आएंगे.

यह भी पढ़े-कांग्रेस और बसपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियां पहुंचीं बुरे दौर में, खिसकते जनाधार के पीछे हैं कई कारण, पढ़िए डिटेल - Lok Sabha Election 2024

आगरा: जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शोभायात्रा और भीमनगरी के चलते शहर में 14 अप्रैल की शाम से यातायात व्यवस्था लागू होगी. जिले में नो एंट्री भी नहीं खुलेगी. सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके साथ ही ड्रोन से सभी इलाकों में नजर रखी जाएगी.

बता दें कि, इस साल डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देवरी रोड नंदपुरा डेयरी फार्म ग्राउंड में भीमनगरी सजाई जा रही है. डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर में डॉ. आंबेडकर शोभायात्रा की 14 अप्रैल की शाम निकलेगी. जिसको लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, 14 अप्रैल की रात शहर में नो एंट्री नहीं खुलेगी. ड्रोन से सभी इलाकों में नजर रखी जाएगी.

रोहता से मधुनगर की तरफ भारी वाहन और देवरी रोड पुलिया सेमरी चौराहे की तरफ भारी वाहन का आगमन देवरी रोड कोटली की बगीची की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. नगला पदमा ग्वालियर रोड पर भीमनगरी महोत्सव के चलते ग्वालियर रोड पर रोहता चौराहे से नगला पदमा के बीच भारी वाहन 14 अप्रैल को सुबह पांच बजे से 16 की रात तक प्रतिबंधित रहेंगे. 17 अप्रैल को भी रात दो बजे वाहन फिर से प्रतिबंधित रहेंगे.

शहर में ये रहेगा ट्रैफिक: चक्की पाट से कोई वाहन आंबेडकर भवन की तरफ नहीं आएगा. बिजली चौराहे से वाहन मदीना तिराहे नहीं आएंगे. विक्टोरिया पार्क से वाहन बिजलीघर चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे. बिजलीघर बस स्टैंड से संचालित बसें 14 अप्रैल की दोपहर दो बजे से 15 अप्रैल की शाम छह बजे तक रामलीला ग्राउंड से चलेंगी. चीलघर चौराहे से बौद्ध बिहार और ओलिया रोड बिजलीघर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे.सदर भट्टी से वाहन मदीना होटल तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़े-बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन की सरकार : योगी

इसके साथ ही रावली तिराहे से काजीपाड़ा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे. हाथीघाट से दरेसी की तरफ कोई वाहन नहीं आएगा. फ्रीगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग करके वाहनों को धूलियागंज की तरफ आने से रोका जाएगा. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से फुव्वारा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे. शोभायात्रा के समय धाकरान से सदर भट्टी व कलक्ट्रेट से सदर भट्टी की तरफ ट्रैफिक बंद रहेगा.

ईदगाह बस स्टैंड से संचालित बसें एमजी रोड पर नहीं आएंगी. ईदगाह से नामनेर चौराहे की तरफ आने वाले वाहन शोभायात्रा निकलने के दौरान तिराहे पर रोक दिए जाएंगे. मधुनगर चौराहा से ग्वालियर जाने वाले समस्त वाहन शमसाबाद मार्ग से रोहता-दिगनेर मार्ग होकर गुजारे जाएंगे.ग्वालियर से आने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास होकर गुजारे जाएगे.

शहर के बाहर में ट्रैफिक डायवर्जन:14 अप्रैल की रात भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं खुलेगी. 15, 16, 17 और 18 अप्रैल की रात नो एंट्री दो बजे से सुबह पांच बजे के बीच खोली जाएगी. एनएच 19 पर यातायात सामान्य तरीके से चलेगा. फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे. अलीगढ़ से फिरोजाबाद मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होकर जाएंगे. जलेसर से आने वाले वाहन भी मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होकर गुजरे जाएंगे. रामबाग से अलीगढ़ और जलेसर की ओर जाने वाले भारी कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर खंदौली आएंगे.

यह भी पढ़े-कांग्रेस और बसपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियां पहुंचीं बुरे दौर में, खिसकते जनाधार के पीछे हैं कई कारण, पढ़िए डिटेल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.