ETV Bharat / state

लखनऊ ट्रैफिक अलर्ट : ईद पर दो दिनों तक कई मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, कई रास्ते रहेंगे बंद - Traffic Diversion in Lucknow - TRAFFIC DIVERSION IN LUCKNOW

ईद उल फितर के चलते दो दिनों (11 व 12 अप्रैल) तक लखनऊ शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion in Lucknow) लागू किया गया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले यातायात पुलिस का रूट प्लान जरूर देख लें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 2:55 PM IST

लखनऊ : ईद उल फितर के चलते 10 और 11 अप्रैल को राजधानी में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन होगा. इस दिन पुराने लखनऊ के चौक, हरदोई रोड, डालीगंज समेत कई लिआकों के मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है जो सुबह पांच बजे से नमाज समाप्ति तक लागू रहेगा. ऐसे में शहर में निकलने से पहले रूट प्लान जरूर देखें.

इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन


-सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग तिराहे की तरफ कोई भी वाहन पक्के पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं0 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेंगे. पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य ट्रैफिक पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पक्कापुल होकर जा सकेंगे.

-हरदोई रोड/बालागंज की तरफ से आने वाले बडे़ वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेंगी. यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे. कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होकर बडा इमामाबाड़ा की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी), नया पुल होकर ट्रैफिक भेजा जाएगा.


-नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर मार्ग बंद रहेगा. जिसे अपने गंतव्य की ओर जाना है वह कोनेश्वर चौराहा या नीबू पार्क के पीछे नया पुल होकर जा सकेगा. नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाले ट्रैफिक को रूमी गेट की तरफ नहीं भेजा जाएगा. इन वाहनों को चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चौराहा होकर जाने दिया जाएगा. चौक चौराहे की ओर से नीबू पार्क चौराहे की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर भेजा जाएगा.

-मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स काॅलेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा. शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर रोड बंद रहेगी. जिसे जाना हो वह मेडिकल काॅलेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.


-डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें, जीप, कार, स्कूटर, मोटर साइकिल पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगी. यह वाहन आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. शाहमीना तिराहे से कैसरबाग कीे ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज, सिटी बसें पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगी. यह वाहन शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल काॅलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बडे़ वाहन/काॅर्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन मवैया ओवरब्रिज/लंगड़ा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के अतिरिक्त किसी अन्य कोई वाहन नहीं जा सकेंगे.

-बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.


-नाका से ऐशबाग की ओर (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था तिराहा, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.

-यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) नहीं जा सकेंगे. यह यातायात यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा होकर अपने गन्तव्य जा सकेंगे. रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात नक्खास/यहियागंज नहीं जा सकेगा. यह यातायात नाका/मेडिकल काॅलेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

-ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर होकर अपने गतव्य को जा सकेगा.

-राजेन्द्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मोतीनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा. यह यातायात बाबूलाल हलवाई चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा. ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के तीन मार्गों पर अगले 20 दिनों के लिए रहेगा डायवर्जन, जानिए कहां से नहीं जा पाएंगे

यह भी पढ़ें : 17 जनवरी तक पॉलीटेक्निक-मुंशीपुलिया से होकर की सीतापुर रोड पर नहीं जा सकेगा ट्रैफिक

लखनऊ : ईद उल फितर के चलते 10 और 11 अप्रैल को राजधानी में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन होगा. इस दिन पुराने लखनऊ के चौक, हरदोई रोड, डालीगंज समेत कई लिआकों के मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है जो सुबह पांच बजे से नमाज समाप्ति तक लागू रहेगा. ऐसे में शहर में निकलने से पहले रूट प्लान जरूर देखें.

इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन


-सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग तिराहे की तरफ कोई भी वाहन पक्के पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं0 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेंगे. पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य ट्रैफिक पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पक्कापुल होकर जा सकेंगे.

-हरदोई रोड/बालागंज की तरफ से आने वाले बडे़ वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेंगी. यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे. कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होकर बडा इमामाबाड़ा की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी), नया पुल होकर ट्रैफिक भेजा जाएगा.


-नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर मार्ग बंद रहेगा. जिसे अपने गंतव्य की ओर जाना है वह कोनेश्वर चौराहा या नीबू पार्क के पीछे नया पुल होकर जा सकेगा. नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाले ट्रैफिक को रूमी गेट की तरफ नहीं भेजा जाएगा. इन वाहनों को चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चौराहा होकर जाने दिया जाएगा. चौक चौराहे की ओर से नीबू पार्क चौराहे की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर भेजा जाएगा.

-मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स काॅलेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा. शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर रोड बंद रहेगी. जिसे जाना हो वह मेडिकल काॅलेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.


-डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें, जीप, कार, स्कूटर, मोटर साइकिल पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगी. यह वाहन आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. शाहमीना तिराहे से कैसरबाग कीे ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज, सिटी बसें पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगी. यह वाहन शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल काॅलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बडे़ वाहन/काॅर्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन मवैया ओवरब्रिज/लंगड़ा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के अतिरिक्त किसी अन्य कोई वाहन नहीं जा सकेंगे.

-बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.


-नाका से ऐशबाग की ओर (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था तिराहा, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.

-यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) नहीं जा सकेंगे. यह यातायात यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा होकर अपने गन्तव्य जा सकेंगे. रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात नक्खास/यहियागंज नहीं जा सकेगा. यह यातायात नाका/मेडिकल काॅलेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

-ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर होकर अपने गतव्य को जा सकेगा.

-राजेन्द्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मोतीनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा. यह यातायात बाबूलाल हलवाई चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा. ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के तीन मार्गों पर अगले 20 दिनों के लिए रहेगा डायवर्जन, जानिए कहां से नहीं जा पाएंगे

यह भी पढ़ें : 17 जनवरी तक पॉलीटेक्निक-मुंशीपुलिया से होकर की सीतापुर रोड पर नहीं जा सकेगा ट्रैफिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.