ETV Bharat / state

कानपुर में धनतेरस से दीपावली तक लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले यह जरूर जान लें - KANPUR TRAFFIC DIVERSION

Kanpur Traffic diversion: कानपुर में धनतेरस और दिपावली के त्यौहार को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है.

Etv Bharat
कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 9:57 AM IST

कानपुर: शहर में धनतेरस और दिपावली के त्यौहार को देखते हुए यातायात पुलिस विभाग के द्वारा कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके. शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर की दोपहर से लेकर 31 अक्टूबर की रात तक रहेगी. अगर आप भी धनतेरस और दीपावली के त्योहार के बीच जाम में नहीं फंसना चाहते हैं, तो घर से निकलने से पहले इस रूट मैप को जरूर देख लें.

यहां रहेगी ट्रैफिक डायवर्जन

  • फूल बाग चौराहा से बिरहाना रोड की ओर वही वाहन जा सकेंगे. जिन्हें बिरहाना रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान में जाना है. ऐसे वाहन बिरहाना रोड पर सवारी उतारने के बाद, सिटी यूनियन बैंक से शनि देव मंदिर. इसके बाद विजय द्वार हुलगंज चौराहा से शनि देव मंदिर नहरिया से तिलयाना कट से एक्सप्रेस रोड होकर मल्टी लेवल पार्किंग पनचक्की अंडरग्राउंड पार्किंग फूलबाग नाना राव पार्क के अंदर पार्किंग,एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.
  • यदि बिराना रोड पर स्थित सराफा बाजार में अत्यधिक भीड़ भाड़ और वाहनों का दबाव होगा, तो इस स्थिति में फूलबाग चौराहा से बिराना रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन उल्लेखित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर सराफा बाजार बिरहाना रोड में पैदल जा सकेंगे.
  • कमला टावर वाली रोड से बिरहाना रोड पर पटकापुर रोड, फूलबाग,फीलखाना थाना,सिरकी मोहाल चौकी से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर न ही जा सकेंगे और न ही आ सकेंगे. इसके साथ ही एक्सप्रेस रोड से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे.
  • चेतन चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन व्यायामशाला और सरसैया घाट से जाएंगे.
  • कोतवाली चौराहा से कोई भी वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन क्रिस्टल पार्किंग में खड़े होंगे.
  • पुलिस चौकी सिरकी मोहाल से कोई भी वाहन बिरहाना रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन दाहिने मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़े-अगले 6 दिन पूरे लखनऊ में जारी रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन, जानिए पुलिस की एडवाइजरी

  • रामबाग चौराहा से पी रोड की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रामबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • जरीब चौकी चौराहा सीसामऊ से कोई भी वाहन पीरोड की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन टेनरी चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी की तरफ नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन गोवा गार्डन से बाय मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • सीएनजी पेट्रोल पंप से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सीएनजी पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • पनकी नहर से कोई भी बड़े वाहन कल्याणपुर क्रासिंग की तरफ नहीं जा सकेंगे.
  • चावल चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन गोविंद नगर मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे.
  • मलिक पेट्रोल पंप सीटीआई तिराहा के पास से कोई भी वाहन गोविंद नगर मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे.


यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था: बता दें, कि शहर में दीपावली के त्यौहार के दौरान आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके. इसको लेकर यातायात पुलिस विभाग के द्वारा शहर में कई जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नानाराव पार्क के अंदर, फूलबाग अंडरग्राउंड पार्किंग, मल्टीस्टोरी पार्किंग, पनचक्की, एलआईसी बिल्डिंग में पार्किंग, क्रिस्टल पार्किंग, कार सेट चौराहा, न्यू बसंत टॉकीज के पीछे सेंटर पार्क इन जगहों पर लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे.

इस पूरे मामले में डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली के त्यौहार तक शहर वासियों को जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है. यह डायवर्सन 29 अक्टूबर यानी धनतेरस से 31 अक्टूबर यानी दीपावली तक रहेगा. उन्होंने बताया, कि यह डायवर्सन तीनों दिन दोपहर 1:00 से रात 12:00 बजे तक लागू रहेगा. इस दीपावली के पर्व पर लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके इसे लेकर कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां पर लोग अपने वाहन सुव्यवस्थित ढंग से खड़े कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-आज घर से निकलने से पहले दें ध्यान, यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का रुट डायवर्जन प्लान

कानपुर: शहर में धनतेरस और दिपावली के त्यौहार को देखते हुए यातायात पुलिस विभाग के द्वारा कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके. शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर की दोपहर से लेकर 31 अक्टूबर की रात तक रहेगी. अगर आप भी धनतेरस और दीपावली के त्योहार के बीच जाम में नहीं फंसना चाहते हैं, तो घर से निकलने से पहले इस रूट मैप को जरूर देख लें.

यहां रहेगी ट्रैफिक डायवर्जन

  • फूल बाग चौराहा से बिरहाना रोड की ओर वही वाहन जा सकेंगे. जिन्हें बिरहाना रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान में जाना है. ऐसे वाहन बिरहाना रोड पर सवारी उतारने के बाद, सिटी यूनियन बैंक से शनि देव मंदिर. इसके बाद विजय द्वार हुलगंज चौराहा से शनि देव मंदिर नहरिया से तिलयाना कट से एक्सप्रेस रोड होकर मल्टी लेवल पार्किंग पनचक्की अंडरग्राउंड पार्किंग फूलबाग नाना राव पार्क के अंदर पार्किंग,एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.
  • यदि बिराना रोड पर स्थित सराफा बाजार में अत्यधिक भीड़ भाड़ और वाहनों का दबाव होगा, तो इस स्थिति में फूलबाग चौराहा से बिराना रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन उल्लेखित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर सराफा बाजार बिरहाना रोड में पैदल जा सकेंगे.
  • कमला टावर वाली रोड से बिरहाना रोड पर पटकापुर रोड, फूलबाग,फीलखाना थाना,सिरकी मोहाल चौकी से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर न ही जा सकेंगे और न ही आ सकेंगे. इसके साथ ही एक्सप्रेस रोड से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे.
  • चेतन चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन व्यायामशाला और सरसैया घाट से जाएंगे.
  • कोतवाली चौराहा से कोई भी वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन क्रिस्टल पार्किंग में खड़े होंगे.
  • पुलिस चौकी सिरकी मोहाल से कोई भी वाहन बिरहाना रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन दाहिने मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़े-अगले 6 दिन पूरे लखनऊ में जारी रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन, जानिए पुलिस की एडवाइजरी

  • रामबाग चौराहा से पी रोड की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रामबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • जरीब चौकी चौराहा सीसामऊ से कोई भी वाहन पीरोड की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन टेनरी चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी की तरफ नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन गोवा गार्डन से बाय मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • सीएनजी पेट्रोल पंप से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सीएनजी पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • पनकी नहर से कोई भी बड़े वाहन कल्याणपुर क्रासिंग की तरफ नहीं जा सकेंगे.
  • चावल चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन गोविंद नगर मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे.
  • मलिक पेट्रोल पंप सीटीआई तिराहा के पास से कोई भी वाहन गोविंद नगर मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे.


यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था: बता दें, कि शहर में दीपावली के त्यौहार के दौरान आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके. इसको लेकर यातायात पुलिस विभाग के द्वारा शहर में कई जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नानाराव पार्क के अंदर, फूलबाग अंडरग्राउंड पार्किंग, मल्टीस्टोरी पार्किंग, पनचक्की, एलआईसी बिल्डिंग में पार्किंग, क्रिस्टल पार्किंग, कार सेट चौराहा, न्यू बसंत टॉकीज के पीछे सेंटर पार्क इन जगहों पर लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे.

इस पूरे मामले में डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली के त्यौहार तक शहर वासियों को जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है. यह डायवर्सन 29 अक्टूबर यानी धनतेरस से 31 अक्टूबर यानी दीपावली तक रहेगा. उन्होंने बताया, कि यह डायवर्सन तीनों दिन दोपहर 1:00 से रात 12:00 बजे तक लागू रहेगा. इस दीपावली के पर्व पर लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके इसे लेकर कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां पर लोग अपने वाहन सुव्यवस्थित ढंग से खड़े कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-आज घर से निकलने से पहले दें ध्यान, यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का रुट डायवर्जन प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.