देहरादूनः उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां सितंबर महीने तक पूरा करते हुए इस आयोजन को 2024 में कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से अनुमति की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करें. उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य को खेल, साहसिक पर्यटन और अपनी सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान दिलाने का मौका होगा.
सीएम धामी ने कहा कि, राष्ट्रीय खेलों के दौरान इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी और खेल गतिविधियों से जुड़े लोग, देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं. राष्ट्रीय खेलों के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी खेलों के लिए स्थान चुने जाएं. प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों से संबंधित सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हों. तमाम स्थलों पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए अवस्थापना संबंधी सभी व्यवस्थाएं तरीके से किए जाएं. इसके साथ ही राज्य के प्रचलित परंपरागत खेलों को भी 38 वें राष्ट्रीय खेलों में जोड़ने के लिए जरूरी कार्रवाई होनी चाहिए.
खेलों के आयोजन व्यवस्था में जरूरी वित्तीय सहयोग के लिए प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से सीएसआर के तहत वित्तीय सहयोग लिया जाए. राष्ट्रीय खेलों की बेहतर तैयारियों के लिए खेल मंत्री हर हफ्ते समीक्षा करेंगी. साथ ही मुख्यमंत्री खुद भी समय-समय पर किए जा रहे व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हल्द्वानी में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय के निर्माण से संबंधित सभी कार्रवाईयों को जल्द पूरा करें.
वहीं, बैठक के दौरान विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 दिनों का होगा. राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून में और समापन हल्द्वानी में किया जाएगा. राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के बेहतर संचालन के लिए तमाम विभागों के उच्चाधिकारियों को इसके लिए गठित समिति में शामिल किया गया है.