चंडीगढ़: अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में व्यापारियों का प्रदर्शन जारी है. जॉइंट फोरम फॉर चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और शहर के सारे व्यापारियों ने प्रशासन और सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. चंडीगढ़ के व्यापारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है. एसडीएम ने व्यापारियों को उनकी मांग प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है.
चंडीगढ़ में व्यापारियों का प्रदर्शन: एसडीएम ने कहा कि जॉइंट फोरम की विशेष कमेटी के साथ विचार विमर्श कर मुद्दे हल करने की रणनीति बनाई जाएगी. इसके बाद व्यापारियों ने 14 सितंबर तक हड़ताल को टाल दिया है. सभी संगठन ने इंडस्ट्री में बीटूसी की इजाजत, फ्री होल्ड, मिसयूज, नीड बेस्ड चेंजेस, एफएआर बढ़ाने, ओटीएस स्कीम, शेयर होल्ड रजिस्ट्री, 3000 छोटे इंडस्ट्रियल प्लॉटों के लिए कन्वर्जन पॉलिसी की मांग कर रहे हैं.
मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: धरने में शहर की सभी मुख्य संगठनों ने हिस्सा लिया. इनमें चंडीगढ़ व्यापार मंडल, चंडीगढ़ शेयर वाइस रजिस्ट्री संगठन, चंडीगढ़ व्यापारी एकता मंच, लघु उद्योग चंडीगढ़ फर्नीचर संगठन, चंडीगढ़ प्रॉपर्टी संगठन, चंडीगढ़ क्रोकरी संगठन, रामदरबार यूथ असोसिएशन, इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़, श्री हिन्दू तख़्त , चैंबर ऑफ़ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल कन्वर्टेड प्लाट ओनर एसोसिएशन शामिल है.
ये संगठन रहे शामिल: इसके अलावा चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ चंडीगढ़, रीजनल ऑटोमोबाइल डीलर्स लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल शेड वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल सेल , प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेंट एसोसिएशन मध्य मार्ग, कराफेड आदि मौजूद रहे.