हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के सबसे व्यस्त मोती बाजार के व्यापारियों ने नई पहल शुरू की है. व्यापारियों ने आग से बचाव के लिए खुद के पैसों से अग्निशमन सिलेंडर लगाए हैं. बाजार की संकरी गलियों में सिलेंडर लगाकर चाबी उन स्थलों को सौंपी हैं जो 24 घंटे खुले रहते हैं. हर की पौड़ी के नजदीक होने के कारण हरिद्वार के मोती बाजार में साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. यहां कई बार हादसे सामने आए हैं. लेकिन तंग गलियों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाती हैं. हादसों से सबक लेते हुए व्यापारियों ने खुद 14 अग्निशमन सिलेंडर खरीदकर बाजार में लगाए हैं.व्यापारियों ने बताया कि आने वाले समय में वो सिलेंडरों की संख्या बढ़ाएंगे.
व्यापारियों ने बताया कि बाजार हरिद्वार के मोती बाजार में तंग गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाती थी. जिस कारण लगातार इस समस्या को लेकर व्यापारियों में चिंता बनी रहती है. जिसका हल निकालते हुए व्यापार मंडल ने व्यापारियों के पैसों से 14 सिलेंडर खरीद कर बाजार के अलग-अलग स्थलों पर लगाए हैं. जिससे आपातकालीन स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इन सिलेंडरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी और अग्निशमन विभाग से मिलकर और इक्विपमेंट भी परचेज किए जाएंगे. जिसे आपातकालीन स्थिति में उपयोग में लाया जाएगा.
पढ़ें-हरिद्वार में 2023 में आग लगने की 259 घटनाएं हुईं रिकॉर्ड, साढे़ 3 करोड़ की संपत्ति राख
वहीं मोती बाजार के व्यापारियों की इस पहल का हर कोई स्वागत कर रहा है. यहां तक की खुद मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने भी व्यापारियों की पहल की सराहना की और कहा कि अन्य व्यापारियों को इससे सीख लेने की आवश्यकता है. अभिनव त्यागी ने बताया कि हमारे पास तंग गलियों के लिए मोबाइल फायर यूनिट भी है जो तंग गलियों में भी जा सकती है. वहीं उच्च अधिकारियों से रोबोट की डिमांड की गई है जो जल्द ही हरिद्वार दमकल विभाग को मिल जाएंगे. जिससे फायरमैन की सेफ्टी भी रहेगी और रोबोट आग के बीच में जाकर भी कार्य कर पाएंगे.