साहिबगंज : जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र में एक चिप्स लदे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल सीधे ट्रैक्टर में जा घुसी. मोटरसाइकिल चालक और उसका तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना गुरुवार की सुबह कोटालपोखर और बिजयपुर गांव के बीच खगरदाहा के पास की है. ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था.
हादसे में पलासबोना गांव निवासी 25 वर्षीय सैबुर रहमान और उनके तीन वर्षीय पुत्र अब्दुल वाकिब गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में चल रहा है. कोटालपोखर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान, एएसआई रामसिंह बोलाई व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सैबुर रहमान अपनी मोटरसाइकिल से घर से पाकुड़ जा रहे थे. उसी समय कोटालपोखर से बिजयपुर के रास्ते एक ट्रैक्टर चिप्स लोड कर बिना माइनिंग चालान के पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.
मोबाइल पर बात कर रहा था ट्रैक्टर ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर एक हाथ में मोबाइल फोन लेकर बात कर रहा था तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल को देख उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे मोटरसाइकिल से टकरा गया. हालांकि मोटरसाइकिल चालक और मोटरसाइकिल पर सवार दो बच्चों की किस्मत अच्छी थी.
टक्कर होते ही सभी मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गये और मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के अंदर चली गयी. इससे ट्रैक्टर घटनास्थल पर ही पलट गया. घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए पाकुड़ भेजा गया.
सूचना मिलते ही कोटालपोखर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान, एएसआई रामसिंह बोलाई व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जेसीबी मशीन से चिप्स खाली कर ट्रैक्टर को उठाया गया. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले जाया गया. थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर की खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल
यह भी पढ़ें: सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक मारी थी टक्कर
यह भी पढ़ें: चलती कार में लगी भीषण आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान