हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल में बिंडला के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चलाते समय अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से ड्राइवर ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही ड्राइवर उसके नीचे आ गया और ट्रैक्टर से दबकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक ड्राइवर की पहचान शशि कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है. जो गांव धीरड़, डाकघर नगरोटा गाज्जियां का रहने वाला था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक देर शाम को भरेड़ी क्षेत्र में खेत जोतने के बाद घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में बिंडला गांव के पास ड्राइवर की अचानक हृदय गति रुक गई. जिसकी वजह से चालक ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो बैठा. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे आ गया.
जब क्षेत्र के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो, उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और उसे भोरंज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है.
थाना भोरंज के एसएचओ प्रशांत सिंह ने कहा, "ट्रैक्टर के नीचे आने से चालक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल चल पाएगा".