बगहा: बगहा में बालू खनन करने और उसकी खरीद बिक्री करने वाले माफिया का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. जहां एक तरफ प्रशासन अवैध बालू खनन को लेकर सख्त है वहीं अधिकारियों को बालू खनन कर रहे माफिया के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर में अवैध बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने अंचलाधिकारी समेत अन्य अंचल कर्मियों पर हमला कर दिया. अंचल गार्ड को मामूली चोट आई है.
क्या है मामला: अंचलाधिकारी ने घटना के बाबत धनहा थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि समसेरवा गांव के पास स्टेडियम के लिए भूमि देखने गये थे. इसी दौरान देवीपुर मोड़ के पास बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली निकला, जिसको रोकने के लिए कहा गया. तभी ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगा. वह अनियंत्रित तरीके से गाड़ी लेकर भगाने लगा. जिसके बाद हमने 112 को कॉल किया और फिर बाइक सवार पुलिस और हमलोग अपनी गाड़ी से पीछा करने लगे.
ट्रैक्टर चालक फरारः जब ट्रैक्टर चालक यूपी सीमा के नजदीक पहुंचा तब उसे पकड़ने की कोशिश की गई. इसी क्रम में उसने ट्रैक्टर को सीओ की गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे उनकी गाड़ी पलटने से बच गई. इस बीच पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को रोका लिया. इसके बाद जैसे ही वो लोग पास में पहुंचे कि चालक ने सीओ और अंचल गार्ड के ऊपर हमला बोल दिया. धक्का देकर खेत के रास्ते फरार हो गया. पुलिस चालक और ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
"ट्रैक्टर चालक ने मेरे और अंचल गार्ड के ऊपर हमला बोल दिया. धक्का देकर खेत के रास्ते फरार हो गया. इसके बाद बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर हमलोग थाना लाए. चालक समेत ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी."- नंदलाल राम ,सीओ , मधुबनी
बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाईः बता दें की गंडक नदी समेत कई पहाड़ी नदियों से अवैध बालू खनन बदस्तूर जारी है. बगहा, वाल्मीकीनगर, रामनगर, भैरोगंज इत्यादि क्षेत्र से गुजरने वाली नदी व नहरों में रात के अंधेरे में बालू खनन बड़े पैमाने पर होता है. फिर इसे बालू माफिया जिला के अलावा यूपी के विभिन्न इलाकों में देर रात ट्रांसपोर्ट करते हैं. पिछले हफ्ते ही खनन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया था.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में बालू माफियाओं का आंतक, छापेमारी करने गए ASI को ट्रैक्टर से रौंदा - Nawada Police
इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में अवैध बालू मंडी पर छापेमारी, जब्त ट्रैक्टरों का दिखा 'प्रदर्शनी' सा नजारा - Raid on Sand Mafia