कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कई जगहों पर अन्य राज्यों से आए सैलानी फंसे हुए हैं. बीते दिनों में जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में बादल फटने से डैम से भारी मात्रा में पानी के बहाव से भारी तबाही हुई है. वहीं, मलाणा गांव की ओर जाने वाले पुल भी बह गए हैं. ऐसे में मलाणा का जरी से संपर्क पूरी तरह से कट गया है और बिजली व्यवस्था भी गुल हो गई है.
वहीं, मलाणा गांव घूमने आए सैलानी भी इस तबाही के बाद वहीं पर फंस हुए हैं. पर्यटकों ने जिला प्रशासन से उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर निकालने की गुहार लगाई है. शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम ने बलादी गांव में फंसे गोवंश को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, मलाणा गांव में फंसे सैलानियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें यहां से सुरक्षित रेस्क्यू किया जाए.
मलाणा गांव पहुंची नोएडा की पल्लवी ने कहा, "वह 30 जुलाई को मलाणा गांव पहुंचे थे और यहां पर 12 से अधिक सैलानी फंसे हुए हैं. जब वह यहां पर आए तो मौसम बिल्कुल साफ था, लेकिन उसके बाद डैम फटने के चलते सारे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसकी वजह से वह लोग अब यहां पर फंस गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन उन्हें यहां से निकलने के लिए जल्द से जल्द रेस्क्यू कार्य को शुरू करें".
वहीं मलाणा पंचायत के उपप्रधान राम जी ठाकुर ने कहा, "मलाणा का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. हालांकि, यहां पर ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. लेकिन आने वाले दिनों में अगर सड़क मार्ग सही नहीं होता है तो यहां पर राशन सहित अन्य चीजों की कमी हो जाएगी".
ये भी पढ़ें: दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर फटा बादल, 2 पुल सहित सड़क को हुआ नुकसान