नैनीताल: उत्तराखंड में इस सीजन की बर्फबारी से पर्यटकों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी से पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं. बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं नैनीताल में बीते दिन जमकर बर्फबारी हुआ और पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाते दिखाई दिए.
सरोवर नगरी नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी होने से नैनीताल घूमने आए पर्यटक काफी खुश नजर आए. वहीं होटल कारोबारी और पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. देश शाम नैनीताल में अचानक मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हुई. जिसके बाद शहर के आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई और नैनीताल के चारों तरफ बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिला.
बर्फबारी देखकर नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक काफी खुश नजर आए. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया.वहीं नैनीताल में आने वाले दिनों में और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि शीतकाल में पर्यटकों की आमद बढ़ने से उनका व्यवसाय बढ़ेगा. वहीं नैनीताल में पल-पल मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंड में इजाफा हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं सड़कों के किनारों पर काफी बर्फ जमी हुई है.
पढ़ें-देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड, बैकपैक लेकर इन जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ