कोडरमा:नए साल के आगमन का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है. इसे लेकर कोडरमा के तिलैया डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. हर कोई अपने-अपने तरीके से पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन का जश्न मनाते दिख रहे हैं.
कोडरमा के तिलैया डैम की खूबसूरती सैलानियों को खूब भा रही है. हर उम्र के लोग तिलैया डैम पहुंच रहे हैं और जमकर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटक तिलैया डैम में बोटिंग और सैर-सपाटे के अलावा पिकनिक का भी मजा ले रहे हैं.
पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए तिलैया डैम में इस बार डबल डेकर बोट और स्पीड बोट के अलावे कश्मीर के डल झील का शिकारा भी लाया गया है. सैलानी बोटिंग कर रोमांचित हो रहे हैं. तिलैया डैम में बोटिंग करना सैलानियों की पहली पसंद है. लोग ठंड के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
वहीं तिलैया डैम में पर्यटकों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. होमगार्ड के जवानों के अलावा यहां जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.
प्रकृति की गोद में बसे कोडरमा का तिलैया डैम बिहार, झारखंड और बंगाल के पर्यटकों की पहली पसंद है. यही वजह है कि लोग यहां पहुंच रहे हैं और साल 2024 के यादगार लम्हों को समेटे हुए साल 2025 के स्वागत की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें-