ETV Bharat / state

कोडरमा के तिलैया डैम में उमड़ रही सैलानियों की भीड़, डबल डेकर बोट और शिकारा की सवारी का लोग उठा रहे लुत्फ - TILAIYA DAM

कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. नए साल को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से खास तैयारी की गई है.

Tilaiya Dam in Koderma
कोडरमा का तिलैया डैम और बोटिंगा का लुत्फ उठाते सैलानी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2024, 4:39 PM IST

कोडरमा:नए साल के आगमन का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है. इसे लेकर कोडरमा के तिलैया डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. हर कोई अपने-अपने तरीके से पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन का जश्न मनाते दिख रहे हैं.

कोडरमा के तिलैया डैम की खूबसूरती सैलानियों को खूब भा रही है. हर उम्र के लोग तिलैया डैम पहुंच रहे हैं और जमकर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटक तिलैया डैम में बोटिंग और सैर-सपाटे के अलावा पिकनिक का भी मजा ले रहे हैं.

Tilaiya Dam in Koderma
कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटकों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए तिलैया डैम में इस बार डबल डेकर बोट और स्पीड बोट के अलावे कश्मीर के डल झील का शिकारा भी लाया गया है. सैलानी बोटिंग कर रोमांचित हो रहे हैं. तिलैया डैम में बोटिंग करना सैलानियों की पहली पसंद है. लोग ठंड के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठा रहे हैं.

कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटकों से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं तिलैया डैम में पर्यटकों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. होमगार्ड के जवानों के अलावा यहां जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.

Tilaiya Dam in Koderma
कोडरमा के तिलैया डैम में बोट. (फोटो-ईटीवी भारत)

प्रकृति की गोद में बसे कोडरमा का तिलैया डैम बिहार, झारखंड और बंगाल के पर्यटकों की पहली पसंद है. यही वजह है कि लोग यहां पहुंच रहे हैं और साल 2024 के यादगार लम्हों को समेटे हुए साल 2025 के स्वागत की तैयारी में हैं.

Tilaiya Dam in Koderma
कोडरमा का तिलैया डैम. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

कोडरमा का तिलैया डैम हुआ गुलजार, कई राज्यों से पहुंचते हैं सैलानी, यहां की मनोरम वादियों का जमकर उठाते हैं लुत्फ - koderma news

विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा कोडरमा का तिलैया डैम, केंद्र सरकार ने मुहैया कराई राशि - TELAIYA DAM BECOME TOURIST PLACE

Dragon Boat Racing: कोडरमा में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - झारखंड न्यूज

कोडरमा:नए साल के आगमन का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है. इसे लेकर कोडरमा के तिलैया डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. हर कोई अपने-अपने तरीके से पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन का जश्न मनाते दिख रहे हैं.

कोडरमा के तिलैया डैम की खूबसूरती सैलानियों को खूब भा रही है. हर उम्र के लोग तिलैया डैम पहुंच रहे हैं और जमकर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटक तिलैया डैम में बोटिंग और सैर-सपाटे के अलावा पिकनिक का भी मजा ले रहे हैं.

Tilaiya Dam in Koderma
कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटकों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए तिलैया डैम में इस बार डबल डेकर बोट और स्पीड बोट के अलावे कश्मीर के डल झील का शिकारा भी लाया गया है. सैलानी बोटिंग कर रोमांचित हो रहे हैं. तिलैया डैम में बोटिंग करना सैलानियों की पहली पसंद है. लोग ठंड के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठा रहे हैं.

कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटकों से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं तिलैया डैम में पर्यटकों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. होमगार्ड के जवानों के अलावा यहां जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.

Tilaiya Dam in Koderma
कोडरमा के तिलैया डैम में बोट. (फोटो-ईटीवी भारत)

प्रकृति की गोद में बसे कोडरमा का तिलैया डैम बिहार, झारखंड और बंगाल के पर्यटकों की पहली पसंद है. यही वजह है कि लोग यहां पहुंच रहे हैं और साल 2024 के यादगार लम्हों को समेटे हुए साल 2025 के स्वागत की तैयारी में हैं.

Tilaiya Dam in Koderma
कोडरमा का तिलैया डैम. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

कोडरमा का तिलैया डैम हुआ गुलजार, कई राज्यों से पहुंचते हैं सैलानी, यहां की मनोरम वादियों का जमकर उठाते हैं लुत्फ - koderma news

विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा कोडरमा का तिलैया डैम, केंद्र सरकार ने मुहैया कराई राशि - TELAIYA DAM BECOME TOURIST PLACE

Dragon Boat Racing: कोडरमा में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - झारखंड न्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.