मनाली: उत्तरी भारत के निचले इलाकों में पड़ रही भारी गर्मी से बचने के लिए सैलानी लगातार पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. इसके चलते हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर मनाली, बंजार, मणिकर्ण सहित अन्य पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं. मनाली आने वाला हर सैलानी इन दिनों रोहतांग दर्रे का रुख कर रहा हैं. रोजाना 1200 वाहन रोहतांग पास पहुंच रहे हैं.
एनजीटी की ओर से यहां पर 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहनों को रोजाना जाने की अनुमति दी गई है. रोहतांग पास तक जाने के लिए सैलानियों को परमिट भी लेना पड़ रहा है, लेकिन पर्यटकों को परमिट भी आसानी से नहीं मिल पा रहा है. सैलानियों को 5 दिन पहले ही परमिट बुक करना पड़ रहा है. ऐसे में सैलानियों का जमावड़ा पर्यटन नगरी मनाली के साथ-साथ लगते अन्य इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.
ग्रीन टैक्स से हो रही करोड़ों की कमाई
जिला कुल्लू की अगर बात करें तो अप्रैल माह में 30,000 पर्यटक वाहन बाहरी राज्यों से मनाली पहुंचे थे. वहीं, यह आंकड़ा मई महीने में 60,000 तक पहुंच गया. जून माह में पर्यटक सीजन अपने पूरे चरम पर पहुंच चुका है और मात्र 10 दिन के भीतर ही 40,000 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिला से भी रोजाना 1,000 से अधिक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं, जिससे यहां ग्रीन टैक्स के माध्यम से भी पर्यटन विभाग को खूब आमदनी हो रही है. मई महीने में ही मनाली में लगे ग्रीन टैक्स के माध्यम से पर्यटन विभाग को एक करोड़ 36 लाख 84 हजार रुपए की आमदनी हुई थी और इस राशि से विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
5 दिन बाद रोहतांग का परमिट हो रहा कंफर्म
पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा की बात करें तो यहां पर एनजीटी की ओर से 1200 वाहनों को रोजाना जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन सैलानियों की भीड़ के आगे अब यह 1200 परमिट भी काफी कम पड़ रहे हैं. सैलानियों को परमिट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और ऑनलाइन साइट पर भी 5 दिन तक परमिट बुक हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर-पर्यटन कारोबारियों ने भी एनजीटी से आग्रह किया है कि वह रोहतांग जाने के लिए परमिट की संख्या को बढ़ाए, ताकि सैलानियों को रोहतांग पास में बर्फ के दीदार हो सकें.
मनाली आने से पहले होटल बुकिंग करें कंफर्म
मनाली होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि मैदानी इलाकों से सैलानी लगातार पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. मनाली में सभी होटल फुल चल रहे हैं. ऐसे में जो भी सैलानी मनाली आए तो वह एक बार अपने होटल की बुकिंग को अवश्य कंफर्म करें. सभी होटल एडवांस में बुक चल रहे हैं और सैलानी भी आने से पहले अपने होटल बुकिंग को जरूर कंफर्म करें. वहीं, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जून माह में भी सैलानियों का आना लगातार जारी है. जुलाई और अगस्त माह में बरसात के चलते सैलानियों की संख्या काफी कम हो जाती है. ऐसे में उम्मीद है कि पूरे जून माह जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहेंगे.
ये भी पढ़ें: जिस केस की जांच कर रहा था लापता हेड कॉन्स्टेबल, उस मारपीट का वीडियो आया सामने