कुल्लू: प्रदेश में इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर चल रहा है. कुल्लू-मनाली और शिमला जैसे पर्यटक स्थलों पर टूरिस्ट साहसिक गतिविधियों का भी मजा ले रहे हैं. ऐसे में आए दिन सैलानियों के साथ कुछ हादसे भी हो रहे हैं. जिला कुल्लू की वादियों का मजा लेने आए कर्नाटक के सैलानी की मौत हो गई. मृतक सैलानी ब्यास नदी में राफ्टिंग का मजा ले रहा था. राफ्टिंग के बाद किनारे पर उतरते ही अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
कुल्लू पुलिस की टीम ने सैलानी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. ढालपुर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यास नदी में राफ्टिंग करने के बाद उसकी तबीयत एकाएक बिगड़ गई.
हालत को देखते हुए परिवार के लोग उसे तुरंत उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सेलानी की पहचान प्रदीप कुमार जैन, उम्र 62 साल, निवासी कर्नाटक के रूप में हुई है. वही, एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
अमेरिकी पैराग्लाइडर का शव बरामद
वहीं, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में आईटीबीपी की टीम ने चार दिनों से लापता अमेरिकी नागरिक के शव को अब ट्रेस कर लिया है. वहीं, अब अमेरिकी पैराग्लाइडर के शव को टशीगंग के खाई से निकाल कर आज स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इस अभियान में आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है. जानकारी के अनुसार अमेरिका का रहने वाला पैराग्लाइडर ट्रेवर बोक्स टाहलर (31 वर्ष) 4 दिन पहले स्पीति घाटी में अपनी यात्रा के दौरान लापता हो गए थे.