चंबा: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. शिमला, कुल्लू, मनाली, लाहौल स्पीति, धर्मशाला और चंबा में हैवी स्नोफॉल हुआ है. वहीं, चंबा जिले की पर्यटन नगरी डलहौजी बर्फ की सफेद चादर से ढकी नजर आ रही है. डलहौजी में प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. वहीं, यहां आये पर्यटक बर्फबारी में जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.
पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. पिछले दो महीने बिलकुल सूखा होने के कारण स्थानीय, किसानों और बागवानों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा था. अब जाकर बर्फबारी हुई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि डलहौजी पूरी तरह पर्यटन व्यवसाय पर निर्भर है. ऐसे में बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों से खुशी की झलक रही है.
डलहौजी के ऊपरी क्षेत्र लक्क्ड़ मंडी, डैंड कुंड, काला टॉप, खज्जियार, में लगभग दो फीट के करीब बर्फबारी हुई है. वहीं, पर्यटन नगरी डलहौजी में एक फीट के करीब बर्फबारी अभी तक हो चुकी है. बर्फबारी की खबर मिलते ही सैलानियों का पर्यटन नगरी डलहौजी में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. पर्यटक बड़ी संख्या में डलहौजी का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी से डलहौजी की खूबसूरती और बढ़ गई है. हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होने से प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कें बाधित हो गई है. हिमाचल में बर्फबारी होने की वजह से प्रदेश के करीब 220 सड़कों पर यातायात बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 220 सड़कों पर यातायात ठप