ETV Bharat / state

लाहौल घाटी में सैलानी को स्टंटबाजी पड़ी भारी, चंद्रा नदी में फंसी गाड़ी, जानें फिर क्या हुआ? - Tourist car stuck in Chandra river - TOURIST CAR STUCK IN CHANDRA RIVER

Tourist Car Stuck in Chandra river: लाहौल घाटी में कुछ सैलानियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी गाड़ी को नदी किनारे ले गए. जिसके बाद उनकी गाड़ी में नदी में फंस गई. पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला. सैलानियों पर कार्रवाई की जा रही है.

Tourist Car Stuck in Chandra river
पागलनाला में चंद्रा नदी में फंसी सैलानियों की गाड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 11:37 AM IST

लाहौल-स्पीति: भारत के मैदानी राज्यों में गर्मी का प्रकोप पड़ रहा है. भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं. लोग हीटवेव से बचने के लिए पहाड़ी इलाकों की ओर आ रहे हैं. वहीं, लोग यहां आकर नियमों की उल्लंघना करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर सैलानियों को नियमों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मगर बावजूद इसके लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं.

ताजा मामला लाहौल स्पीति जिले से है. यहां मंगलवार को अटल-टनल रोहतांग के पास पागल नाला में कुछ सैलानी मस्ती करने के लिए अपनी गाड़ी को चंद्रा नदी की ओर ले गए, लेकिन इसी दौरान चंद्र नदी के किनारे रेत होने के चलते उनकी गाड़ी वहां पर फंस गई. ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से सैलानियों की गाड़ी को बाहर निकाला. पुलिस अब सैलानियों द्वारा किए गए नियम उल्लंघन को लेकर जांच कर रही है.

सिस्सू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कुछ सैलानी अपनी गाड़ी में सवार होकर चंद्रा नदी के किनारे पहुंच गए. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा नदी किनारे जाने पर रोक लगाई गई है. मगर बाहरी राज्यों से आए कुछ सैलानी लगातार इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बता दें कि इन दिनों निचले राज्यों में गर्मी के चलते लोग पर्यटन नगरी मनाली और अटल-टनल रोहतांग से होते हुए लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं और यहां की ठंडी वादियों का आनंद ले रहे हैं.

सिस्सू पुलिस चौकी के प्रभारी उत्तम चंद ने बताया कि पागल नाला के पास कुछ सैलानियों ने अपनी गाड़ी को नदी के किनारे पर उतार दिया और वाहन रेत में फंस गया. ऐसे में जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकल गया है. पुलिस की टीम अब इस मामले की जांच कर रही है और नियमों की उल्लंघना करने वाले सैलानियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उन्होंने अन्य सैलानियों से भी अपील की है कि लोग नदी नालों का बिल्कुल भी रुख ना करें.

ये भी पढे़ं: ₹2000 से भी कम में कीजिए जन्नत का सफर, दुनिया के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट तक सिस्टम से लड़ी अकेली नारी, पति को खो चुकी शीला के संघर्ष से हजारों कर्मियों को मिला अनुबंध अवधि की पेंशन का हक

लाहौल-स्पीति: भारत के मैदानी राज्यों में गर्मी का प्रकोप पड़ रहा है. भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं. लोग हीटवेव से बचने के लिए पहाड़ी इलाकों की ओर आ रहे हैं. वहीं, लोग यहां आकर नियमों की उल्लंघना करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर सैलानियों को नियमों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मगर बावजूद इसके लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं.

ताजा मामला लाहौल स्पीति जिले से है. यहां मंगलवार को अटल-टनल रोहतांग के पास पागल नाला में कुछ सैलानी मस्ती करने के लिए अपनी गाड़ी को चंद्रा नदी की ओर ले गए, लेकिन इसी दौरान चंद्र नदी के किनारे रेत होने के चलते उनकी गाड़ी वहां पर फंस गई. ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से सैलानियों की गाड़ी को बाहर निकाला. पुलिस अब सैलानियों द्वारा किए गए नियम उल्लंघन को लेकर जांच कर रही है.

सिस्सू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कुछ सैलानी अपनी गाड़ी में सवार होकर चंद्रा नदी के किनारे पहुंच गए. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा नदी किनारे जाने पर रोक लगाई गई है. मगर बाहरी राज्यों से आए कुछ सैलानी लगातार इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बता दें कि इन दिनों निचले राज्यों में गर्मी के चलते लोग पर्यटन नगरी मनाली और अटल-टनल रोहतांग से होते हुए लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं और यहां की ठंडी वादियों का आनंद ले रहे हैं.

सिस्सू पुलिस चौकी के प्रभारी उत्तम चंद ने बताया कि पागल नाला के पास कुछ सैलानियों ने अपनी गाड़ी को नदी के किनारे पर उतार दिया और वाहन रेत में फंस गया. ऐसे में जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकल गया है. पुलिस की टीम अब इस मामले की जांच कर रही है और नियमों की उल्लंघना करने वाले सैलानियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उन्होंने अन्य सैलानियों से भी अपील की है कि लोग नदी नालों का बिल्कुल भी रुख ना करें.

ये भी पढे़ं: ₹2000 से भी कम में कीजिए जन्नत का सफर, दुनिया के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट तक सिस्टम से लड़ी अकेली नारी, पति को खो चुकी शीला के संघर्ष से हजारों कर्मियों को मिला अनुबंध अवधि की पेंशन का हक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.