जोधपुर. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर पहुंचे. सुबह करीब दस बजे उनकी ट्रेन जोधपुर स्टेशन पहुंची, जहां बड़ी संख्या में पूरे लोकसभा क्षेत्र से आए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शेखावत का जोरदार स्वागत किया. उनको कंधों पर बैठाकर लेकर गए. शेखावात ने भी किसी को निराश नहीं किया. सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया. करीब 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही वे भीड़ के बीच रहे. इसके बाद खुली जीप में भाजपा की विधायकों के साथ रवाना हुए.
शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत तीसरी बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में शामिल हुआ हूं. उन्होंने मुझे बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. मुझे तीसरी बार जनता की सेवा करने का मौका दिया है. प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बने, इसमें टूरिज्म का बहुत बड़ा योगदान होगा और हम सब मिलकर इस क्षेत्र में काम करेंगे.
जगह-जगह हुआ स्वागत : शेखावत खुली जीप से रेलवे स्टेशन रोड पुरी तिराहे से होते हुए बाल निकेतन स्कूल के लिए रवाना हुए, जहां रास्ते में जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं और अलग-अलग संगठनों ने उनका स्वागत किया. बाल निकेतन स्कूल में भी उनका स्वागत समारोह रखा गया है. रेलवे स्टेशन पर शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर विधायक अतुल भंसाली, फलोदी विधायक पब्बा राम बिश्नोई, पोकरण विधायक महेंद्र प्रताप पुरी, सोजत विधायक संजना, अगारी महापौर वनिता सेठ सहित भाजपा जोधपुर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय केबिनेट मंत्री शेखावत का जोरदार स्वागत, शेखावत ने सदैव लाडनूं का मान रखने का दिलाया भरोसा
अधिकारियों की लेंगे बैठक : शेखावत रविवार अपराह्न 4 बजे जोधपुर जिले के अधिकारियों की डीआरडीए हाल में बड़ी बैठक लेंगे, जिसमें पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा शहर के विकास को लेकर चल रहे कामों पर भी वे बात करेंगे. साथ ही बारिश के दौरान उपजे हालत पर भी चर्चा करेंगें.
तीन बार सांसद, तीन बार मंत्री : 2014 में गजेंद्र सिंह शेखावत पहली बार जोधपुर से सांसद चुने गए थे. इसके बाद उन्हें केंद्र में कृषि राज्य मंत्री बनाया गया था. 2019 में दूसरी बार सांसद बनने पर उन्हें प्रमोशन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में जगह दी और जल शक्ति मंत्रालय जैसा बड़ा महकमा दिया. 2024 में जीत की हैट्रिक बनाई. इस बार भी उनको कैबिनेट मंत्री बनाया और पर्यटन और संस्कृति मंत्री विभाग का जिम्मा दिया गया है.