ETV Bharat / state

यूपी में कैरेवान टूरिज्म की शुरुआत: बस में आठ पर्यटकों के बैठने के साथ सो भी सकेंगे, जानिए क्या है किराया? - पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को पर्यटन निदेशालय (caravan tourism) में कैरेवान टूरिज्म के लिए बनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम समेत कई लोग उपस्थित रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 10:22 PM IST

जानकारी देते यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है. देश में आने वाले विदेशी सैलानियों के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश की तरफ आकर्षित करने के लिए कैरेवान टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन निदेशालय में कैरेवान टूरिज्म के लिए बनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कैरेवान टूरिज्म के तहत पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा की अनुभूति कराने के साथ ही घर जैसा वातावरण प्राप्त होगा. इससे प्रदेश में कैरेवान टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, पर्यटन विकास निगम के निदेशक एके पाण्डेय एवं मोटो होम टूर ऑपरेटर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.



पर्यटन को बढ़ाने में मिलेगी काफी मदद : मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कैरेवान टूरिज्म से प्रदेश में परिवार के साथ पर्यटन करने के इच्छुक लोगों की संख्या में बढ़ोतरी आएगी. इसके अलावा कैरेवान टूरिज्म से प्रदेश के उन जगहों पर पर्यटन को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी, जहां पर पर्यटकों को पहुंचने में काफी दिक्कतें होती हैं. साथ ही वहां पर रहने और खाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. इस कैरेवान के माध्यम से पर्यटक अपने पसंदीदा जगह पर आसानी से आ सकेंगे. मंत्री ने बताया कि इस कैरेवान टूरिज्म के माध्यम से हमारे नेशनल पार्क आदि जगहों पर लोगों के घूमने और ठहरने की व्यवस्था होगी. जयवीर सिंह ने बताया कि कैरेवान टूरिज्म युवाओं, परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा. एक कैरेवान वैन में 8 लोगों की ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था है.

दो बसों को बेड़े में किया गया शामिल : मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अभी दो बसों को इसके बेड़े में शामिल किया गया है. जो सबसे बड़ी बस है, उसमें छह से आठ पर्यटकों के बैठने और सोने की व्यवस्था है. इसके अलावा कैरेवान वैन में एक ड्राइवर और एक अटेंडेंट रहेंगे. इस बस में किचन और शौचालय भी है. एक दिन का किराया 50 हजार रुपये है. लेकिन ऑफर के तहत इस समय 35 हजार रुपये में बुकिंग हो रही है. इसके अलावा ईंधन, जीएसटी और टोल टैक्स अलग से देना होगा. 35 हजार रुपये की बुकिंग में 350 से 400 किलोमीटर तक भ्रमण करने की सुविधा मिलेगी. इससे ज्यादा दूरी होने पर 150 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया आगे तय होगा. इसके अलावा जो दूसरी बस है, वह 18 हजार रुपए प्रतिदिन के किराए पर दी जाएगी. इसका एक से दो लोग आनंद ले सकेंगे. कैरेवान वैन को बुक कराने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरेवान', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

यह भी पढ़ें : अब चलते फिरते घरों में पर्यटक ले सकेंगे छुट्टियों का मजा, यूपी सरकार देगी ये सुविधा

जानकारी देते यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है. देश में आने वाले विदेशी सैलानियों के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश की तरफ आकर्षित करने के लिए कैरेवान टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन निदेशालय में कैरेवान टूरिज्म के लिए बनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कैरेवान टूरिज्म के तहत पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा की अनुभूति कराने के साथ ही घर जैसा वातावरण प्राप्त होगा. इससे प्रदेश में कैरेवान टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, पर्यटन विकास निगम के निदेशक एके पाण्डेय एवं मोटो होम टूर ऑपरेटर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.



पर्यटन को बढ़ाने में मिलेगी काफी मदद : मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कैरेवान टूरिज्म से प्रदेश में परिवार के साथ पर्यटन करने के इच्छुक लोगों की संख्या में बढ़ोतरी आएगी. इसके अलावा कैरेवान टूरिज्म से प्रदेश के उन जगहों पर पर्यटन को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी, जहां पर पर्यटकों को पहुंचने में काफी दिक्कतें होती हैं. साथ ही वहां पर रहने और खाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. इस कैरेवान के माध्यम से पर्यटक अपने पसंदीदा जगह पर आसानी से आ सकेंगे. मंत्री ने बताया कि इस कैरेवान टूरिज्म के माध्यम से हमारे नेशनल पार्क आदि जगहों पर लोगों के घूमने और ठहरने की व्यवस्था होगी. जयवीर सिंह ने बताया कि कैरेवान टूरिज्म युवाओं, परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा. एक कैरेवान वैन में 8 लोगों की ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था है.

दो बसों को बेड़े में किया गया शामिल : मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अभी दो बसों को इसके बेड़े में शामिल किया गया है. जो सबसे बड़ी बस है, उसमें छह से आठ पर्यटकों के बैठने और सोने की व्यवस्था है. इसके अलावा कैरेवान वैन में एक ड्राइवर और एक अटेंडेंट रहेंगे. इस बस में किचन और शौचालय भी है. एक दिन का किराया 50 हजार रुपये है. लेकिन ऑफर के तहत इस समय 35 हजार रुपये में बुकिंग हो रही है. इसके अलावा ईंधन, जीएसटी और टोल टैक्स अलग से देना होगा. 35 हजार रुपये की बुकिंग में 350 से 400 किलोमीटर तक भ्रमण करने की सुविधा मिलेगी. इससे ज्यादा दूरी होने पर 150 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया आगे तय होगा. इसके अलावा जो दूसरी बस है, वह 18 हजार रुपए प्रतिदिन के किराए पर दी जाएगी. इसका एक से दो लोग आनंद ले सकेंगे. कैरेवान वैन को बुक कराने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरेवान', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

यह भी पढ़ें : अब चलते फिरते घरों में पर्यटक ले सकेंगे छुट्टियों का मजा, यूपी सरकार देगी ये सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.