थराली / चमोली: 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल 'तेजस्विनी' का जनपद चमोली की प्रवेश सीमा ग्वालदम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इसी बीच आईटीबीपी बैंड की अगुवाई में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के छात्रों, स्थानीय जनता, खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने ग्वालदम बाजार में विशाल रैली निकाली और लोगों को राष्ट्रीय खेल में जोड़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही लोगों में भारी उत्साह नजर आया.
शुभंकर मौली के साथ लोगों ने ली फोटो: रैली में ‘देवभूमि बनेगी खेल भूमि’ और ’संकल्प से शिखर तक’ स्लोगन और नारों के साथ मशाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. मशाल 'तेजस्विनी' व शुभंकर मौली के साथ लोगों ने फोटो और सेल्फियां लीं. उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर सीमांत जनपद चमोली में हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल बना हुआ है.
परियोजना निदेशक ने मशाल को हरी झंडी दिखाई: चमोली की प्रवेश सीमा ग्वालदम में जिला क्रीड़ाधिकारी बागेश्वर किरन ने मशाल जिला क्रीड़ाधिकारी चमोली गिरीश कुमार को सौंपी. परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने ग्वालदम में प्रचार बैन और मशाल का अनावरण किया और हरी झंडी दिखाकर मशाल रैली को जनपद मुख्यालय गोपेश्वर के लिए रवाना किया.
उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की कर रहा मेजबानी: जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है. राष्ट्रीय खेलों को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मशाल रैली सभी जनपदों में जा रही है और 9 जनवरी को चमोली पहुंची है. मशाल तेजस्विनी गुरुवार को थराली और कर्णप्रयाग होते हुए शाम को जनपद मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचेगी.
गौचर में 11 जनवरी को मशाल रैली का होगा आयोजन: उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के प्रोत्साहन और प्रचार-प्रसार के लिए गोपेश्वर पुलिस मैदान में 10 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक भव्य पाण्डवाज शो का आयोजन होगा. अगले दिन 11 जनवरी को गौचर में मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.
रुद्रप्रयाग में तीन विकासखंडों के लिए रवाना हुए प्रचार वाहन: रुद्रप्रयाग में 38वें राष्ट्रीय खेल महाकुंभ को लेकर प्रचार वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने हरी झंडी दिखाकर तीनों विकासखंडों के लिए रवाना किया. इसी बीच डीएम ने जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए निर्धारित कार्यक्रम व रूट चार्ट के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-