ETV Bharat / state

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के दामों में आया उछाल, गर्मी बनी व्यापारियों के लिए परेशानी - Tomato prices rise

सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों टमाटर के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले किसानों को ₹100 लेकर ₹200 प्रति क्रेट तक के दाम मिल रहे थे, लेकिन अब टमाटर के दाम बढ़ने शुरू हो चुके हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान हरा टमाटर लेकर मंडी में आए, क्योंकि गर्मी के कारण पका हुआ टमाटर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

TOMATO PRICES RISE
सब्जी मंडी सोलन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 12:31 PM IST

सोलन: सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों टमाटर के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी में इन दिनों हरे टमाटर की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले किसानों को टमाटर के अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे. दामों में उछाल आने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलकी है.

कुछ दिन पहले किसानों को ₹100 लेकर ₹200 प्रति क्रेट तक के दाम मिल रहे थे, लेकिन अब टमाटर के दाम बढ़ने शुरू हो चुके हैं. बाहरी राज्यों के व्यापारी भी टमाटर की खरीद करने के लिए मंडी में पहुंच रह रहे हैं. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में हिमसोना वैरायटी का टमाटर ₹400 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. वहीं, हाइब्रिड किस्म का टमाटर आज ₹300 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. मंडी में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती किशोर ठाकुर ने बताया कि तेज धूप होने के कारण मंडी में भी टमाटर के व्यापार पर असर पड़ रहा है और इसे नुकसान हो रहा है.

हरे टमाटार की बढ़ी डिमांड

गर्मी के कारण व्यापारी हरे टमाटर की डिमांड कर रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान हरा टमाटर लेकर मंडी में आए, क्योंकि पका हुआ टमाटर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी से टमाटर लोड होने के बाद गर्मी के कारण बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचते हुए खराब हो रहा है. ऐसे में व्यापारी हरे टमाटर का डिमांड कर रहे हैं. बता दें कि आज मंडी में किसानों को ₹200 प्रति क्रेट से लेकर ₹400 प्रति क्रेट तक टमाटर के दाम मिले हैं, जिसमें हिमसोना वैरायटी का टमाटर ₹400 प्रति क्रेट और हाइब्रिड किस्म का टमाटर ₹300 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. आढ़तियों ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में टमाटर के दाम बढ़ सकते हैं. दाम बढ़ने के बाद मंडी में टमाटर की आमद में तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: खज्जियार में पर्यटकों के साथ मारपीट मामले में क्यों आया कंगना का नाम, क्या इसके पीछे है कोई साजिश?

सोलन: सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों टमाटर के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी में इन दिनों हरे टमाटर की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले किसानों को टमाटर के अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे. दामों में उछाल आने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलकी है.

कुछ दिन पहले किसानों को ₹100 लेकर ₹200 प्रति क्रेट तक के दाम मिल रहे थे, लेकिन अब टमाटर के दाम बढ़ने शुरू हो चुके हैं. बाहरी राज्यों के व्यापारी भी टमाटर की खरीद करने के लिए मंडी में पहुंच रह रहे हैं. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में हिमसोना वैरायटी का टमाटर ₹400 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. वहीं, हाइब्रिड किस्म का टमाटर आज ₹300 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. मंडी में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती किशोर ठाकुर ने बताया कि तेज धूप होने के कारण मंडी में भी टमाटर के व्यापार पर असर पड़ रहा है और इसे नुकसान हो रहा है.

हरे टमाटार की बढ़ी डिमांड

गर्मी के कारण व्यापारी हरे टमाटर की डिमांड कर रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान हरा टमाटर लेकर मंडी में आए, क्योंकि पका हुआ टमाटर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी से टमाटर लोड होने के बाद गर्मी के कारण बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंचते हुए खराब हो रहा है. ऐसे में व्यापारी हरे टमाटर का डिमांड कर रहे हैं. बता दें कि आज मंडी में किसानों को ₹200 प्रति क्रेट से लेकर ₹400 प्रति क्रेट तक टमाटर के दाम मिले हैं, जिसमें हिमसोना वैरायटी का टमाटर ₹400 प्रति क्रेट और हाइब्रिड किस्म का टमाटर ₹300 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. आढ़तियों ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में टमाटर के दाम बढ़ सकते हैं. दाम बढ़ने के बाद मंडी में टमाटर की आमद में तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: खज्जियार में पर्यटकों के साथ मारपीट मामले में क्यों आया कंगना का नाम, क्या इसके पीछे है कोई साजिश?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.