ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन चार जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क - Heavy rain in Uttarakhand - HEAVY RAIN IN UTTARAKHAND

Uttarakhand Heavy Rain उत्तराखंड में मौसम पल-पल आंखमिचौली खेल रहा है. वहीं लोगों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं हैं. मौसम विभाग ने आज फिर चार जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है.

Uttarakhand Heavy Rain
उत्तराखंड में अभी बारिश से नहीं मिलेगी निजात (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 8:21 AM IST

देहरादून: मानसून की विदाई के साथ-साथ उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. देहरादून मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश की संभावना बताई है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत देहरादून के विभिन्न स्थानों में हल्की भी से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप के साथ मौसम गर्म में रहने की संभावना है. देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C व 23°C के लगभग रहने की संभावना है. पिछले दिनों आई बारिश के चलते प्रदेश में भारी बारिश और मलबे के कारण 95 से अधिक मार्ग बंद हैं.

बता दें कि 13 और 14 सितंबर को कुमाऊं मंडल में हुई भारी बारिश के चलते हैं सबसे अधिक नुकसान चंपावत और नैनीताल जिले उठाना पड़ा था. जिसमें आपदा और बारिश से सरकारी और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था. मौसम विभाग के फिर से चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. लोगों को बेवजह नदी नालों के किनारे ना जाने की अपील की है. वहीं कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए पैदल दूरी नापनी पड़ रही है. वहीं संबंधित विभागों द्वारा मार्ग खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें-मसूरी में पुश्ता गिरा, दुकान और बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, खतरे में आया गेस्ट हाउस

देहरादून: मानसून की विदाई के साथ-साथ उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. देहरादून मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश की संभावना बताई है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत देहरादून के विभिन्न स्थानों में हल्की भी से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप के साथ मौसम गर्म में रहने की संभावना है. देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C व 23°C के लगभग रहने की संभावना है. पिछले दिनों आई बारिश के चलते प्रदेश में भारी बारिश और मलबे के कारण 95 से अधिक मार्ग बंद हैं.

बता दें कि 13 और 14 सितंबर को कुमाऊं मंडल में हुई भारी बारिश के चलते हैं सबसे अधिक नुकसान चंपावत और नैनीताल जिले उठाना पड़ा था. जिसमें आपदा और बारिश से सरकारी और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था. मौसम विभाग के फिर से चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. लोगों को बेवजह नदी नालों के किनारे ना जाने की अपील की है. वहीं कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए पैदल दूरी नापनी पड़ रही है. वहीं संबंधित विभागों द्वारा मार्ग खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें-मसूरी में पुश्ता गिरा, दुकान और बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, खतरे में आया गेस्ट हाउस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.