देहरादून: उत्तराखंड में अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में भी मानसून का असर दिखाई दे रहा है. आज भी प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कुछ क्षेत्र तेज बारिश से प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि राज्य में अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के ही रहने की उम्मीद है.
उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. उत्तराखंड में आज अधिकतर जिलों में मौसम लोगों को कुछ राहत देगा. अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की ही उम्मीद लगाई गई है. जबकि पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. इसमें गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपद शामिल हैं. यहां पर कुछ देर के लिए तेज बारिश और आसमान में बिजली चमकने जैसी घटना हो सकती है.
हालांकि आज अधिकतर जिलों में मौसम साफ दिखाई दिया, राजधानी देहरादून में भी आसमान में बादल नहीं दिखाई दिए और हल्की धूप भी लोगों को राहत देने वाली रही. मैदानी जनपदों में पिछले कई दिनों से चल रही बारिश के बावजूद तापमान में कुछ खास कमी नहीं देखी गई है. जिसके कारण हल्की धूप भी लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है. राज्य के जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. उनमें राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिला शामिल है. वहीं प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और इसलिए तमाम जिलों में बारिश के कारण तापमान में कमी देखने को मिल रही है.