ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क - UTTARAKHAND WEATHER ALERT

Uttarakhand Heavy Rain Alert उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. वहीं भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने का अंदेशा जताया है.

Uttarakhand Heavy Rain Alert
उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 9:03 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 9:08 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में भी मानसून का असर दिखाई दे रहा है. आज भी प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कुछ क्षेत्र तेज बारिश से प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि राज्य में अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के ही रहने की उम्मीद है.

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. उत्तराखंड में आज अधिकतर जिलों में मौसम लोगों को कुछ राहत देगा. अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की ही उम्मीद लगाई गई है. जबकि पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. इसमें गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपद शामिल हैं. यहां पर कुछ देर के लिए तेज बारिश और आसमान में बिजली चमकने जैसी घटना हो सकती है.

हालांकि आज अधिकतर जिलों में मौसम साफ दिखाई दिया, राजधानी देहरादून में भी आसमान में बादल नहीं दिखाई दिए और हल्की धूप भी लोगों को राहत देने वाली रही. मैदानी जनपदों में पिछले कई दिनों से चल रही बारिश के बावजूद तापमान में कुछ खास कमी नहीं देखी गई है. जिसके कारण हल्की धूप भी लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है. राज्य के जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. उनमें राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिला शामिल है. वहीं प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और इसलिए तमाम जिलों में बारिश के कारण तापमान में कमी देखने को मिल रही है.

पढ़ें-खौफनाक! बिजली के तारों के सहारे मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे तीर्थयात्री, अस्थायी पुल से आवाजाही करने को मजबूर

देहरादून: उत्तराखंड में अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में भी मानसून का असर दिखाई दे रहा है. आज भी प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कुछ क्षेत्र तेज बारिश से प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि राज्य में अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के ही रहने की उम्मीद है.

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. उत्तराखंड में आज अधिकतर जिलों में मौसम लोगों को कुछ राहत देगा. अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की ही उम्मीद लगाई गई है. जबकि पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. इसमें गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपद शामिल हैं. यहां पर कुछ देर के लिए तेज बारिश और आसमान में बिजली चमकने जैसी घटना हो सकती है.

हालांकि आज अधिकतर जिलों में मौसम साफ दिखाई दिया, राजधानी देहरादून में भी आसमान में बादल नहीं दिखाई दिए और हल्की धूप भी लोगों को राहत देने वाली रही. मैदानी जनपदों में पिछले कई दिनों से चल रही बारिश के बावजूद तापमान में कुछ खास कमी नहीं देखी गई है. जिसके कारण हल्की धूप भी लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है. राज्य के जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. उनमें राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिला शामिल है. वहीं प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और इसलिए तमाम जिलों में बारिश के कारण तापमान में कमी देखने को मिल रही है.

पढ़ें-खौफनाक! बिजली के तारों के सहारे मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे तीर्थयात्री, अस्थायी पुल से आवाजाही करने को मजबूर

Last Updated : Aug 25, 2024, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.