ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग - Uttarakhand weather

Today Weather Alert उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं इन दिनों पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग ने आज बारिश और बर्फबारी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 9:09 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को मौसम के सामान्य रहने की आशंका है. आज मौसम विभाग ने राज्य भर में किसी भी जिले के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की. उधर आने वाले 24 घंटे में तापमान में हल्की बढ़ोतरी की भी उम्मीद है. हालांकि मैदानी जिलों में सुबह और शाम हल्का कोहरा रहने की उम्मीद बनी हुई है.

प्रदेश में मौसम की स्थिति शनिवार को सामान्य रहने वाली है. आज राज्य भर में कहीं पर भी बारिश या बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी नहीं की है. आमतौर पर प्रदेश भर के तमाम जिलों में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस तरह राज्य में लोगों को गुनगुनी धूप का आनंद लेने का मौका मिलेगा. प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि इसका सबसे ज्यादा असर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में देखने को मिल सकता है. मैदानी जिलों में भी आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा जिसके कारण अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में चार फीट तक जमीं बर्फ, केदारघाटी के निचले इलाकों में हो रही बारिश

पर्वतीय जनपदों में भी बारिश या बर्फबारी की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि कुछ दिन पहले ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण तापमान में गिरावट महसूस की गई है, लेकिन अब आसमान साफ रहने और बारिश या बर्फबारी नहीं होने के कारण तापमान सामान्य की तरफ बढ़ सकता है. उधर आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.बारिश और बर्फबारी के न होने के कारण पिछले 24 घंटे में तापमान बढ़ते हुए नजर आए हैं, देहरादून में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि पूर्व के दिनों में तापमान में काफी कमी रिकॉर्ड की गई थी.

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को मौसम के सामान्य रहने की आशंका है. आज मौसम विभाग ने राज्य भर में किसी भी जिले के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की. उधर आने वाले 24 घंटे में तापमान में हल्की बढ़ोतरी की भी उम्मीद है. हालांकि मैदानी जिलों में सुबह और शाम हल्का कोहरा रहने की उम्मीद बनी हुई है.

प्रदेश में मौसम की स्थिति शनिवार को सामान्य रहने वाली है. आज राज्य भर में कहीं पर भी बारिश या बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी नहीं की है. आमतौर पर प्रदेश भर के तमाम जिलों में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस तरह राज्य में लोगों को गुनगुनी धूप का आनंद लेने का मौका मिलेगा. प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि इसका सबसे ज्यादा असर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में देखने को मिल सकता है. मैदानी जिलों में भी आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा जिसके कारण अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में चार फीट तक जमीं बर्फ, केदारघाटी के निचले इलाकों में हो रही बारिश

पर्वतीय जनपदों में भी बारिश या बर्फबारी की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि कुछ दिन पहले ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण तापमान में गिरावट महसूस की गई है, लेकिन अब आसमान साफ रहने और बारिश या बर्फबारी नहीं होने के कारण तापमान सामान्य की तरफ बढ़ सकता है. उधर आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.बारिश और बर्फबारी के न होने के कारण पिछले 24 घंटे में तापमान बढ़ते हुए नजर आए हैं, देहरादून में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि पूर्व के दिनों में तापमान में काफी कमी रिकॉर्ड की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.