देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के साफ होने के साथ ही प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. देहरादून में भी अधिकतम तापमान शुक्रवार को 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. उधर पर्वतीय जनपदों के लिए एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि ये येलो अलर्ट पाले को लेकर जारी हुआ है.
उत्तराखंड में मौसम के पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी आसमान साफ रहेगा और लोगों को सूर्य के दर्शन हो सकेंगे. इस स्थिति के कारण दिन में अधिकतर जिलों में लोगों को धूप देखने को मिलेगी और इसके कारण दिन के समय लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इस स्थिति के कारण राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने वाली है. राजधानी देहरादून की बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकते हैं.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में चार फीट तक जमीं बर्फ, केदारघाटी के निचले इलाकों में हो रही बारिश
हालांकि गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक था और न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.मौसम विभाग ने पार्वती जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय जनपदों में पाला पड़ सकता है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने के सुझाव दिए गए हैं. पर्वतीय जनपदों में ज्यादा पाला पड़ने के कारण इसका असर फसलों पर भी पड़ना तय है.इसके अलावा राज्य भर में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है. प्रदेश के कुछ पर्वतीय जनपदों में ठंडी हवा का प्रकोप बढ़ सकता है, जिसके कारण यहां पर शाम और रात के समय ठिठुरन बढ़ जाएगी.