ETV Bharat / state

नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में की झारखंड-बिहार बंद की घोषणा, लगाए बैनर पोस्टर - Naxalite band - NAXALITE BAND

Protest against arrest of Naxalites. भाकपा माओवादी संगठन ने 25 जुलाई को झारखंड बिहार बंद की घोषणा की है. बंद को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाया है. बैनर पोस्टर लगाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Protest against arrest of Naxalites
नक्सली बैनर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 2:29 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बैनर व पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की है. घटना की सूचना मिलने के बाद कराईकेला पुलिस गांव पहुंच कर बैनर व पोस्टर जब्त कर लिया है.

नक्सलियों ने लगाए पोस्टर बैनर

जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार देर रात कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर नक्सलियों ने जमकर बैनर और पोस्टर बाजी की है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने नक्सली बुकलेट भी छोड़ा है.

पुलिस ने जब्त किए पोस्टर बैनर

नक्सलियों द्वारा बैनर व पोस्टर लगाए जाने के बाद आसपास क्षेत्र के गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने की सूचना मिलने के बाद कराईकेला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैनर, पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में की झारखंड बिहार बंद की घोषणा

बता दें कि नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आगामी 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद बुलाया है. जबकि नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं और अपने अमर शहीदों के आशयों को पूरा करने और पूंजीवाद, साम्राज्यवाद, नौकरशाही का विरोध करते हैं.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बैनर व पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की है. घटना की सूचना मिलने के बाद कराईकेला पुलिस गांव पहुंच कर बैनर व पोस्टर जब्त कर लिया है.

नक्सलियों ने लगाए पोस्टर बैनर

जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार देर रात कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर नक्सलियों ने जमकर बैनर और पोस्टर बाजी की है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने नक्सली बुकलेट भी छोड़ा है.

पुलिस ने जब्त किए पोस्टर बैनर

नक्सलियों द्वारा बैनर व पोस्टर लगाए जाने के बाद आसपास क्षेत्र के गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने की सूचना मिलने के बाद कराईकेला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैनर, पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में की झारखंड बिहार बंद की घोषणा

बता दें कि नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आगामी 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद बुलाया है. जबकि नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं और अपने अमर शहीदों के आशयों को पूरा करने और पूंजीवाद, साम्राज्यवाद, नौकरशाही का विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें-

भाकपा माओवादी संगठन ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का किया ऐलान, नक्सली जया की गिरफ्तारी का विरोध - Jharkhand Bihar Bandh

सारंडा में नक्सलियों की हलचल तेज, पोस्टर चिपका कर सुरक्षाबलों को दी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.