ETV Bharat / state

केके पाठक से भिड़ने वाले निलंबित शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी जीते, बेतिया में शिक्षकों ने मनाया जश्न - BANSIDHAR BRIJWASI

वंशीधर ब्रजवासी ने तिरहुत स्नातक एमएलसी चुनाव जीत लिया है. बगहा में शिक्षकों ने एक दूसर को गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया.

वंशीधर ब्रजवासी के जीत पर बेतिया में जश्न
वंशीधर ब्रजवासी के जीत पर बेतिया में जश्न (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 9:39 PM IST

बेतिया: IAS अधिकारी केके पाठक से टकराव के कारण निलंबित शिक्षक और चर्चित शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव जीत लिया है. उनके जीत के बाद पश्चिमी चंपारण जिले के शिक्षक नेताओं ने जश्न मनाया है. बेतिया में शिक्षक नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.

वंशीधर ब्रजवासी की जीत पर बेतिया में जश्न: वंशीधर ब्रजवासी के जीत पर शिक्षकों ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा वंशीधर ब्रजवासी को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन आज वंशीधर ब्रजवासी ने अपनी जीत हासिल कर ली है. शिक्षकों को अगर सरकार प्रताड़ित करेगी तो शिक्षक विद्यालय के साथ राजनीति के अखाड़े में भी कदम रखेंगे और आने वाले समय में शिक्षक एमएलसी, एमएलए, एमपी तक का चुनाव लड़ अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे और खुद सत्ता में पहुंचे सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.

वंशीधर ब्रजवासी के जीत पर बेतिया में जश्न (ETV Bharat)

'गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई': उन्होंने कहा कि हमारे मान सम्मान से कभी भी कोई भी अधिकारी या सरकार खिलवाड़ करेगी तो उनका जवाब इसी तरह चुनाव लड़कर शिक्षक देंगे. जिसका जीता जागता उदाहरण शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी हैं. जिन्होंने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और सरकार को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्हें बर्खास्त कर दिया.

चुनाव लड़कर शिक्षक सरकार के देंगे जवाब: शिक्षक नेता ने कहा कि आज वंशीधर ब्रजवासी ने सरकार को दिखा दिया की सारी राजनीतिक पार्टी एक तरफ और एक शिक्षक निर्दलीय लड़कर चुनाव जीत लिया. इससे शर्म की बात इस सरकार के लिए और क्या होगी? उनकी जीत ने साफ कर दिया कि शिक्षक किसी भी मामले में काम नहीं है. अगर हमारी आवाज आगे दबाई जाएगी तो हम इसी तरह चुनाव लड़कर सत्ता पर बैठेंगे और अपनी हक की लड़ाई लड़ेंगे.

बेतिया में एक दूसरे को गुलाल लगाते शिक्षक नेता
बेतिया में एक दूसरे को गुलाल लगाते शिक्षक नेता (ETV Bharat)

तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव: बता दें की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज मतगणना हुई. जिसमें शुरू से ही निर्दलीय उम्मीदवार और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी आगे चल रहे थे और आखिरकार उनकी जीत हुई और तमाम अनुमानों को गलत साबित हुए और उन्होंने जेडीयू, आरजेडी और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों हराकर सरकार को बता दिया कि एक शिक्षक भी चुनाव लड़ सकता है जब उसकी हक मेरी होगी.

"बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा वंशीधर ब्रजवासी को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन आज वंशीधर ब्रजवासी ने अपनी जीत हासिल कर ली है. सरकार के खिलाफ शिक्षा विभाग में हो रहे घोटाले पर आवाज उठाया था. जिससे लेकर तुगलकी सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर उन्हें बर्खास्त कर दिया था. लेकिन आज शिक्षकों की एकता ने निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी जीत दिलाई." -शिक्षक नेता

वंशीधर ने जन सुराज के डॉक्टर विनायक गौतम को हराया: वंशीधर ब्रजवासी को 27744 मत प्रप्त हुए. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जन सुराज के डॉक्टर विनायक गौतम को 10915 मतों से हराया. इस चुनाव में प्रशांत किशोर के लिए राहत भरी खबर है. उनका प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा. जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी गोपी किशन तीसरे और अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे.

नंबर 4 पर खिसकी जेडीयू : प्रथम वरीयता की मतगणना में भी लगभग यही स्थिति रही है. वंशीधर ब्रजवासी को पहला स्थान मिला, जन सुराज पार्टी समर्थित प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम को दूसरा स्थान तो गोपी किशन को तीसरा और जेडीयू के अभिषेक झा नंबर 4 पर खिसक कर आ गए. लोग उम्मीद जता रहे थे कि फिर जेडीयू बाजी मारेगी लेकिन वंशीधर ब्रजवासी ने चुनावी पासा ही पलट दिया.

NDA और महागठबंधन को झटका : अभी भी मतों की गिनती जारी है. बैलेट से चुनाव होने की वजह से देर रात तक नतीजे आएंगे. MLC चुनाव में NDA और महागठबंधन को बड़े झटके के रूप में माना जा रहा है. वहीं प्रशांत किशोर के प्रत्याशी की बेहतर प्रदर्शन ने प्रशांत किशोर की नई पार्टी में नई ऊर्जा भरने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-

बेतिया: IAS अधिकारी केके पाठक से टकराव के कारण निलंबित शिक्षक और चर्चित शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव जीत लिया है. उनके जीत के बाद पश्चिमी चंपारण जिले के शिक्षक नेताओं ने जश्न मनाया है. बेतिया में शिक्षक नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.

वंशीधर ब्रजवासी की जीत पर बेतिया में जश्न: वंशीधर ब्रजवासी के जीत पर शिक्षकों ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा वंशीधर ब्रजवासी को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन आज वंशीधर ब्रजवासी ने अपनी जीत हासिल कर ली है. शिक्षकों को अगर सरकार प्रताड़ित करेगी तो शिक्षक विद्यालय के साथ राजनीति के अखाड़े में भी कदम रखेंगे और आने वाले समय में शिक्षक एमएलसी, एमएलए, एमपी तक का चुनाव लड़ अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे और खुद सत्ता में पहुंचे सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.

वंशीधर ब्रजवासी के जीत पर बेतिया में जश्न (ETV Bharat)

'गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई': उन्होंने कहा कि हमारे मान सम्मान से कभी भी कोई भी अधिकारी या सरकार खिलवाड़ करेगी तो उनका जवाब इसी तरह चुनाव लड़कर शिक्षक देंगे. जिसका जीता जागता उदाहरण शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी हैं. जिन्होंने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और सरकार को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्हें बर्खास्त कर दिया.

चुनाव लड़कर शिक्षक सरकार के देंगे जवाब: शिक्षक नेता ने कहा कि आज वंशीधर ब्रजवासी ने सरकार को दिखा दिया की सारी राजनीतिक पार्टी एक तरफ और एक शिक्षक निर्दलीय लड़कर चुनाव जीत लिया. इससे शर्म की बात इस सरकार के लिए और क्या होगी? उनकी जीत ने साफ कर दिया कि शिक्षक किसी भी मामले में काम नहीं है. अगर हमारी आवाज आगे दबाई जाएगी तो हम इसी तरह चुनाव लड़कर सत्ता पर बैठेंगे और अपनी हक की लड़ाई लड़ेंगे.

बेतिया में एक दूसरे को गुलाल लगाते शिक्षक नेता
बेतिया में एक दूसरे को गुलाल लगाते शिक्षक नेता (ETV Bharat)

तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव: बता दें की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज मतगणना हुई. जिसमें शुरू से ही निर्दलीय उम्मीदवार और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी आगे चल रहे थे और आखिरकार उनकी जीत हुई और तमाम अनुमानों को गलत साबित हुए और उन्होंने जेडीयू, आरजेडी और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों हराकर सरकार को बता दिया कि एक शिक्षक भी चुनाव लड़ सकता है जब उसकी हक मेरी होगी.

"बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा वंशीधर ब्रजवासी को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन आज वंशीधर ब्रजवासी ने अपनी जीत हासिल कर ली है. सरकार के खिलाफ शिक्षा विभाग में हो रहे घोटाले पर आवाज उठाया था. जिससे लेकर तुगलकी सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर उन्हें बर्खास्त कर दिया था. लेकिन आज शिक्षकों की एकता ने निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी जीत दिलाई." -शिक्षक नेता

वंशीधर ने जन सुराज के डॉक्टर विनायक गौतम को हराया: वंशीधर ब्रजवासी को 27744 मत प्रप्त हुए. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जन सुराज के डॉक्टर विनायक गौतम को 10915 मतों से हराया. इस चुनाव में प्रशांत किशोर के लिए राहत भरी खबर है. उनका प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा. जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी गोपी किशन तीसरे और अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे.

नंबर 4 पर खिसकी जेडीयू : प्रथम वरीयता की मतगणना में भी लगभग यही स्थिति रही है. वंशीधर ब्रजवासी को पहला स्थान मिला, जन सुराज पार्टी समर्थित प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम को दूसरा स्थान तो गोपी किशन को तीसरा और जेडीयू के अभिषेक झा नंबर 4 पर खिसक कर आ गए. लोग उम्मीद जता रहे थे कि फिर जेडीयू बाजी मारेगी लेकिन वंशीधर ब्रजवासी ने चुनावी पासा ही पलट दिया.

NDA और महागठबंधन को झटका : अभी भी मतों की गिनती जारी है. बैलेट से चुनाव होने की वजह से देर रात तक नतीजे आएंगे. MLC चुनाव में NDA और महागठबंधन को बड़े झटके के रूप में माना जा रहा है. वहीं प्रशांत किशोर के प्रत्याशी की बेहतर प्रदर्शन ने प्रशांत किशोर की नई पार्टी में नई ऊर्जा भरने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.