मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह मामला तिरहुत स्नातक उपचुनाव से जुड़ा हुआ है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के वोटर लिस्ट में 138 वोटरों के पिता का एक ही नाम है. इसको लेकर जहां मतदाता परेशान हैं, वहीं निर्वाचन आयोग ने तकनीकी गड़बड़ी बताया है.
तिरहुत स्नातक उपचुनाव, मतदाता सूची में गड़बड़ी : बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि 9 दिसंबर को मतगणना होगी. इस बीच मुजफ्फरपुर से एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे यहां के मतदाताओं की मुश्किलें बढ़ गई है.
138 के पिता का एक ही नाम 'मुन्ना कुमार' : दरअसल, तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए औराई के मतदान केंद्र संख्या 54 के लिए जारी मतदाता सूची के क्रमांक 1054 से लेकर 1778 के बीच मतदाताओं के पिता का वास्तविक नाम बदलकर एक ही हो गया है. यानी सूची में शामिल 724 वोटरों में से 138 के पिता का नाम एक ही मुन्ना कुमार है.
''तिरहुत स्नातक उप चुनाव में वोटर लिस्ट बनाने में प्रशासन की लापरवाही बड़े स्तर पर सामने आयी है. कई नाम में पिता का नाम एक ही कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग इसकी जांच कर, कार्रवाई करे.'' - दिनबंधु क्रांतिकारी, अध्यक्ष, बिहार युवा सेना
सूची में सुधार की उम्मीद नहीं- निर्वाचन आयोग : निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. ऐसे में अब उसमें सुधार होना मुश्किल है. हालांकि, ऐसी खामी होने पर निर्वाचन आयोग की ओर से वैध पहचान पत्र के साथ मतदान किए जाने का प्रावधान होने की बात कही गई है.
''पूरक सूची में पिता के नाम का पहला अक्षर एम वाले मतदाता का यूनिकोड फांट में टाइप होने के कारण मुन्ना कुमार ले लिया है. यह तकनीकी गड़बड़ी है. इसे बाद में सुधार लिया जाएगा. लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कोई परेशानी नहीं होगी. मतदाता अपना पहचान पत्र और वैकल्पिक पहचान पत्र लेकर मतदान कर सकते हैं.'' - सरवणन एम, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त
5 दिसंबर को मतदान, 9 को वोटों की गिनती : बता दें कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है. वोटर लिस्ट में 138 लोगों के पिता का एक ही नाम मुन्ना कुमार होने से सभी मतदाता परेशान हैं. उन्हें आशंका है कि कहीं उन्हें मतदान से वंचित न कर दिया जाए. इसकी शिकायत उन्होंने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से भी की है.
ये भी पढ़ें : तिरहुत में JDU का RJD और जनसुराज से मुकाबला, कौन होगा विजयी.. क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
ये भी पढ़ें : MLC उपचुनाव में बांटे जा रहे थे रुपये! 'भारत सरकार' लिखी कार से 'जन सुराज' का पर्चा बरामद
ये भी पढ़ें : MLC उपचुनाव में JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की प्रतिष्ठा दांव पर, किसका खेल बिगाड़ेंगे प्रशांत किशोर?