ETV Bharat / state

क्या आपका मोबाइल भी जल्दी हो रहा है डिस्चार्ज? बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें '0 से 35' का नियम - Tips To Save Mobile Battery - TIPS TO SAVE MOBILE BATTERY

Save Mobile Battery: मोबाइल फोन लेने के बाद कई बार हम देखते हैं कि हमारे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कम होती जाती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, ऐसे में आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Tips To Save Mobile Battery
मोबाइल की बैटरी लाइफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 16, 2024, 8:57 AM IST

पटना: स्मार्टफोन यूजर मोबाइल खरीदने के कुछ ही दिनों शिकायत करते हैं कि बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो जा रही है. क्या आप भी उन लोगों में है जिनके मोबाइल की बैटरी बहुत तेजी में डाउन हो जा रही है. तो कुछ तरीके हैं जिन्हें जानकर और इस्तेमाल में लाकर आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. सबसे पहले आप फॉलो करिए 0 से 35 का नियम.

क्या है '0 से 35' का रूल: आपको अपने स्मार्टफोन को 0 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस (या 32 डिग्री फारेनहाइट से 95 डिग्री फारेनहाइट) के बीच के तापमान पर रखना चाहिए. ये ‘0 से 35’ का रूल है जिसे फॉलो करना चाहिए. अगर आप डिवाइस को इस तापमान के बाहर रखते हैं तो इससे बैटरी की लाइफ कम हो सकती है और फोन अचानक बंद भी हो सकता है. अत्यधिक ठंड में भी फोन का बैटरी बहुत तेजी से डाउन होता है और हाई टेंपरेचर में भी फोन का बैटरी तेजी से डाउन होता है. ऐसे में किचन में यदि खाना बना रहे हैं तो गैस के आसपास मोबाइल न रखें.

Tips To Save Mobile Battery
मोबाइल की बैटरी लाइफ (ETV Bharat)

बैटरी परफॉर्मेंस बढ़ाने के उपाय: मोबाइल सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ सुजीत कुमार ने कहा कि, ''अपने फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर आप बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. आपको यहां ऑप्टिमाइज का ऑप्शन भी मिलेगा जहां आप पावर सेविंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल में कई सारे ऐप्स है जो बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं. कई ऐसे एप्स होते हैं जिनका अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में जो ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें. इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी.''

ब्राइटनेस भी डाल रहा बैटरी पर असर: मोबाइल में यदि ब्राइटनेस लेवल हाई है तो तेजी से बैटरी खत्म होता है. ऐसे में यदि जरूरत नहीं है तो स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कर दें ताकि मोबाइल की बैटरी पर अधिक लोड ना पड़े और अधिक देर काम करने पर भी मोबाइल हिट ना हो. अधिक ब्राइटनेस में मोबाइल चलाने पर बहुत जल्दी मोबाइल हिट हो जाता है और बैटरी पर बुरा असर पड़ता है.

नोटिफिकेशन कर रहा फोन डिस्चार्ज: मोबाइल में यदि विभिन्न एप्स के नोटिफिकेशन भी आ रहे हैं तो उससे भी बैटरी को फर्क पड़ता है. ऐसे में गैर जरूरी एप्लीकेशंस के नोटिफिकेशन को बंद कर दें क्योंकि जब भी नोटिफिकेशन आता है तो बार बार स्क्रीन कुछ सेकंड के लिए ऑन हो जाती है. जिसमें बैटरी की खपत होती है.

पढ़ें-मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम - Find My Device App

पटना: स्मार्टफोन यूजर मोबाइल खरीदने के कुछ ही दिनों शिकायत करते हैं कि बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो जा रही है. क्या आप भी उन लोगों में है जिनके मोबाइल की बैटरी बहुत तेजी में डाउन हो जा रही है. तो कुछ तरीके हैं जिन्हें जानकर और इस्तेमाल में लाकर आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. सबसे पहले आप फॉलो करिए 0 से 35 का नियम.

क्या है '0 से 35' का रूल: आपको अपने स्मार्टफोन को 0 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस (या 32 डिग्री फारेनहाइट से 95 डिग्री फारेनहाइट) के बीच के तापमान पर रखना चाहिए. ये ‘0 से 35’ का रूल है जिसे फॉलो करना चाहिए. अगर आप डिवाइस को इस तापमान के बाहर रखते हैं तो इससे बैटरी की लाइफ कम हो सकती है और फोन अचानक बंद भी हो सकता है. अत्यधिक ठंड में भी फोन का बैटरी बहुत तेजी से डाउन होता है और हाई टेंपरेचर में भी फोन का बैटरी तेजी से डाउन होता है. ऐसे में किचन में यदि खाना बना रहे हैं तो गैस के आसपास मोबाइल न रखें.

Tips To Save Mobile Battery
मोबाइल की बैटरी लाइफ (ETV Bharat)

बैटरी परफॉर्मेंस बढ़ाने के उपाय: मोबाइल सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ सुजीत कुमार ने कहा कि, ''अपने फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर आप बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. आपको यहां ऑप्टिमाइज का ऑप्शन भी मिलेगा जहां आप पावर सेविंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल में कई सारे ऐप्स है जो बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं. कई ऐसे एप्स होते हैं जिनका अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में जो ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें. इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी.''

ब्राइटनेस भी डाल रहा बैटरी पर असर: मोबाइल में यदि ब्राइटनेस लेवल हाई है तो तेजी से बैटरी खत्म होता है. ऐसे में यदि जरूरत नहीं है तो स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कर दें ताकि मोबाइल की बैटरी पर अधिक लोड ना पड़े और अधिक देर काम करने पर भी मोबाइल हिट ना हो. अधिक ब्राइटनेस में मोबाइल चलाने पर बहुत जल्दी मोबाइल हिट हो जाता है और बैटरी पर बुरा असर पड़ता है.

नोटिफिकेशन कर रहा फोन डिस्चार्ज: मोबाइल में यदि विभिन्न एप्स के नोटिफिकेशन भी आ रहे हैं तो उससे भी बैटरी को फर्क पड़ता है. ऐसे में गैर जरूरी एप्लीकेशंस के नोटिफिकेशन को बंद कर दें क्योंकि जब भी नोटिफिकेशन आता है तो बार बार स्क्रीन कुछ सेकंड के लिए ऑन हो जाती है. जिसमें बैटरी की खपत होती है.

पढ़ें-मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम - Find My Device App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.