अलवर : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पिछले दिनों अलवर जिले में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब होने पर चिंता व्यक्त की थी. साथ ही अब राज्य सरकार से किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा समय पर दिलाने के लिए शीघ्र गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कराने की मांग की है. जयपुर से अलवर लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष जूली ने सोमवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया. इस दौरान किसानों से बात कर उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है. ओलावृष्टि से प्रदेश के अधिकांश गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने राज्य सरकार से किसानों को समय पर उचित मुआवजा देने और गिरदावरी की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. जूली ने बताया कि पिछले दो दिनों से मौसम ने अचानक पलटी खाई और शुक्रवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को फसल खराब होने से भारी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें - फसल खराबे में मुआवजे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
उन्होंने बताया कि सरसों की फसल में आ रही फलिया और फूलों के झड़ने से उत्पादन भी प्रभावित होने की आशंका है. वहीं, ओलावृष्टि से खेत में बड़ी मात्रा में फसल नष्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओलो से बर्फ की परते जम गई, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जूली ने सोमवार शाम को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों को राज्य सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. जूली ने मौके पर ही उपखंड अधिकारी नवज्योति कांवरिया और तहसीलदार मेघा मीणा को बुलाकर किसानों की हुई फसल खराबे की रिपोर्ट बनाकर शीघ्र सरकार को भेजने के लिए कहा है.