ETV Bharat / state

दीपावली पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद; ड्रोन कैमरों से निगरानी, इन रास्तों पर रूट डायवर्जन

Security arrangements in Ayodhya : अयोध्या में दीपावली को लेकर भव्य दीपोत्सव का आयोजन.

दीपावली पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
दीपावली पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

अयोध्या : जिले में दीपावली पर्व पर मनाए जा रहे दीपोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रामनगरी में 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर दीपोत्सव की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है. इसके तहत सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक बड़ी संख्या में सुरक्षा एजेंसियों को चप्पे-चप्पे पर लगाया गया है.

अयोध्या नगर की सुरक्षा की कमान खुद आईजी प्रवीण कुमार ने संभाल रखी है. सभी कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क, हैलीपैड स्थल, राम की पैड़ी, सुमित अन्य स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे और स्क्वायड की टीम लगातार हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही एटीएस, एसटीएफ, आरएएफ, सीआरपीएफ, पीएसी के साथ 10 हजार से अधिक सिविल पुलिस के सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उनकी सहायता ली जा रही है. इसके साथ ही एंटी ड्रोन सॉल्यूशन को भी डेप्लॉयमेंट किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से परमिशन के तहत ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य कोई ड्रोन ना उड़ सके इस पर निगरानी की जा रही है.

अयोध्या से होकर नहीं गुजर सकेंगे भारी वाहन : अयोध्या में दीपावली को लेकर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. जिसमें लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर-बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जाएगा. गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ-बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी वाहनों को गोंडा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जाएगा.

- प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जाएगा.

- अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जाएगा.

- रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जाएगा.

- आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायर्वजन किया जाएगा.

- जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) को कलवारी, टांडा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायर्वजन किया जायेगा.

- जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे, क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना इससे प्रतिबन्धित है.


शहर में लागू किया गया रूट डायवर्जन प्लान : इसके साथ ही शहर में भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

- कटरा चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा. सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

- साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा.

- रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

- दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

- परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा एवं स्थानीय निवासी के लिए काशीराम काॅलोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने निर्धारित स्थान तक जा सकेंगे.

- विद्याकुंड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.

- उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.

- स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं चूड़मणि चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.

- राजघाट बंधे से नयाघाट की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.

18 झांकियों की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा : रामनगरी में बुधवार सुबह सबसे पहले साकेत महाविद्यालय से रामायण के प्रसंग पर तैयार की गई 18 झांकियों की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए भारत के अलग-अलग प्रांत और संस्कृति से जुड़े 1200 से अधिक कलाकारों के अद्भुत दृश्य को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. रामनगरी अयोध्या के राम पथ पर भगवान के जीवन काल पर आधारित झांकियां का प्रदर्शन किया गया. बुधवार को रामायण के प्रसंग पर सजी 18 मुख्य झांकियों को संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत संस्कृति और पर्यटन विभाग के सचिव और अन्य अधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव; सीएम योगी पहुंचे रामनगरी, शोभायात्रा की अगवानी की

यह भी पढ़ें : Watch Video; दीपोत्सव से पहले स्वर्ग जैसी सजी अयोध्या, 500 साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में मनाएंगे दीपावली

अयोध्या : जिले में दीपावली पर्व पर मनाए जा रहे दीपोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रामनगरी में 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर दीपोत्सव की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है. इसके तहत सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक बड़ी संख्या में सुरक्षा एजेंसियों को चप्पे-चप्पे पर लगाया गया है.

अयोध्या नगर की सुरक्षा की कमान खुद आईजी प्रवीण कुमार ने संभाल रखी है. सभी कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क, हैलीपैड स्थल, राम की पैड़ी, सुमित अन्य स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे और स्क्वायड की टीम लगातार हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही एटीएस, एसटीएफ, आरएएफ, सीआरपीएफ, पीएसी के साथ 10 हजार से अधिक सिविल पुलिस के सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उनकी सहायता ली जा रही है. इसके साथ ही एंटी ड्रोन सॉल्यूशन को भी डेप्लॉयमेंट किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से परमिशन के तहत ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य कोई ड्रोन ना उड़ सके इस पर निगरानी की जा रही है.

अयोध्या से होकर नहीं गुजर सकेंगे भारी वाहन : अयोध्या में दीपावली को लेकर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. जिसमें लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर-बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जाएगा. गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ-बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी वाहनों को गोंडा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जाएगा.

- प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जाएगा.

- अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जाएगा.

- रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जाएगा.

- आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायर्वजन किया जाएगा.

- जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) को कलवारी, टांडा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायर्वजन किया जायेगा.

- जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे, क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना इससे प्रतिबन्धित है.


शहर में लागू किया गया रूट डायवर्जन प्लान : इसके साथ ही शहर में भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

- कटरा चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा. सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

- साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा.

- रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

- दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

- परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाएगा एवं स्थानीय निवासी के लिए काशीराम काॅलोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने निर्धारित स्थान तक जा सकेंगे.

- विद्याकुंड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.

- उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.

- स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं चूड़मणि चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.

- राजघाट बंधे से नयाघाट की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.

18 झांकियों की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा : रामनगरी में बुधवार सुबह सबसे पहले साकेत महाविद्यालय से रामायण के प्रसंग पर तैयार की गई 18 झांकियों की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए भारत के अलग-अलग प्रांत और संस्कृति से जुड़े 1200 से अधिक कलाकारों के अद्भुत दृश्य को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. रामनगरी अयोध्या के राम पथ पर भगवान के जीवन काल पर आधारित झांकियां का प्रदर्शन किया गया. बुधवार को रामायण के प्रसंग पर सजी 18 मुख्य झांकियों को संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत संस्कृति और पर्यटन विभाग के सचिव और अन्य अधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव; सीएम योगी पहुंचे रामनगरी, शोभायात्रा की अगवानी की

यह भी पढ़ें : Watch Video; दीपोत्सव से पहले स्वर्ग जैसी सजी अयोध्या, 500 साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में मनाएंगे दीपावली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.