ETV Bharat / state

'टाइगर जिंदा है' पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर, आखिर इस संदेश के क्या हैं मायने? - Nitish Kumar Poster

Nitish Kumar Poster: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में आ गए हैं. एनडीए में सबसे ज्यादा तवज्जो नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को ही मिल रहा है. ऐसे में पटना में एक पोस्टर लगाकर बड़ा मैसेज देने की कोशिश की गई है. पटना के कोतवाली थाने के पास एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है 'टाइगर जिंदा है.'

पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर
पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 7, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 4:16 PM IST

पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर (ETV Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर और 'टाइगर जिंदा है' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में एक बाघ (टाइगर) की भी तस्वीर लगाई गई है, जिसमें लिखा गया है 'टाइगर जिंदा है'. पोस्टर लगाने वाले का नाम सोना सिंह लिखा गया है.

पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर: बिहार की राजनीति में अक्सर पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश की जाती रही है. लोकसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. पटना में लगाए गए एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. साथ ही बीजेपी और विपक्ष के बीच भी इस पोस्टर की खूब चर्चा है. दरअसल इस पोस्टर में नीतीश कुमार की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है. नीतीश की तस्वीर के दाएं और बाएं दो बाघ की तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है 'टाइगर जिंदा है.'

नीतीश का संदेश किसके लिए?: नीतीश कुमार का यह पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के पास लगाया गया है. पोस्टर लगाने वाले का नाम सोना सिंह लिखा है. इस पोस्टर को देखने के बाद सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर किसे संदेश देने की कोशिश की जा रही है? बता दें कि चुनाव के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं और किंग मेकर की भूमिका में हैं. जेडीयू और बीजेपी दोनों को 12-12 सीटें आई हैं. नीतीश कुमार ने 16 और भाजपा ने 17 सीटों पर इलेक्शन लड़ा था. बिहार में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब नीतीश कुमार बीजेपी की मजबूरी बन चुके हैं और उनकी मांगों को मानने के अलावा दूसरा कोई रास्ता भाजपा के पास नहीं है.

नीतीश कुमार का एनडीए को समर्थन: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी सरकार बनाने के लिए एनडीए को अपना समर्थन पत्र दे चुकी है. इस बीच विपक्ष की ओर से लगातार खेला होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. एनडीए में इस बार सबसे बड़ा दल बीजेपी है और उसके बाद टीडीपी और जेडीयू का नंबर आता है. अगर ये दोनों नेता एनडीए का सथा छोड़ते हैं तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो सकती है.हालांकि जेडीयू ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि बिना शर्त वो एनडीए में है. कहीं कोई परेशानी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- 'रेलवे भी चाहिए, पथ परिवहन भी', जानिए क्या है नीतीश का मंत्रिमंडल में प्लान, विशेष दर्जे से लेकर कास्ट सेंसस तक - Nitish Kumar

पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर (ETV Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर और 'टाइगर जिंदा है' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में एक बाघ (टाइगर) की भी तस्वीर लगाई गई है, जिसमें लिखा गया है 'टाइगर जिंदा है'. पोस्टर लगाने वाले का नाम सोना सिंह लिखा गया है.

पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर: बिहार की राजनीति में अक्सर पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश की जाती रही है. लोकसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. पटना में लगाए गए एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. साथ ही बीजेपी और विपक्ष के बीच भी इस पोस्टर की खूब चर्चा है. दरअसल इस पोस्टर में नीतीश कुमार की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है. नीतीश की तस्वीर के दाएं और बाएं दो बाघ की तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है 'टाइगर जिंदा है.'

नीतीश का संदेश किसके लिए?: नीतीश कुमार का यह पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के पास लगाया गया है. पोस्टर लगाने वाले का नाम सोना सिंह लिखा है. इस पोस्टर को देखने के बाद सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर किसे संदेश देने की कोशिश की जा रही है? बता दें कि चुनाव के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं और किंग मेकर की भूमिका में हैं. जेडीयू और बीजेपी दोनों को 12-12 सीटें आई हैं. नीतीश कुमार ने 16 और भाजपा ने 17 सीटों पर इलेक्शन लड़ा था. बिहार में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब नीतीश कुमार बीजेपी की मजबूरी बन चुके हैं और उनकी मांगों को मानने के अलावा दूसरा कोई रास्ता भाजपा के पास नहीं है.

नीतीश कुमार का एनडीए को समर्थन: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी सरकार बनाने के लिए एनडीए को अपना समर्थन पत्र दे चुकी है. इस बीच विपक्ष की ओर से लगातार खेला होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. एनडीए में इस बार सबसे बड़ा दल बीजेपी है और उसके बाद टीडीपी और जेडीयू का नंबर आता है. अगर ये दोनों नेता एनडीए का सथा छोड़ते हैं तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो सकती है.हालांकि जेडीयू ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि बिना शर्त वो एनडीए में है. कहीं कोई परेशानी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- 'रेलवे भी चाहिए, पथ परिवहन भी', जानिए क्या है नीतीश का मंत्रिमंडल में प्लान, विशेष दर्जे से लेकर कास्ट सेंसस तक - Nitish Kumar

Last Updated : Jun 7, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.